500 लीटर अर्धनिर्मित शराब किया नष्ट बेलदौर. थाना क्षेत्र के पीरनगरा गांव से उत्तर खरोरिया बहियार में संचालित अवैध शराब भट्ठी को गुप्त सूचना पर पहुंची पुलिस ने ध्वस्त कर दिया. वहीं उक्त भट्ठी से बरामद हुई करीब 500 लीटर अर्धनिर्मित शराब को भी पुलिस ने नष्ट कर इसके संचालक की तलाश शुरू कर दी. इससे इलाके के शराब कारोबारियों में हड़कंप मची हुई है. जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना पर वरीय अधिकारी के निर्देश से बेलदौर थाना में पदस्थापित एस आई आनंद कुमार एवं राहुल कुमार पुलिस बल के साथ पीरनगरा गांव से उत्तर खरोरिया बहियार स्थित बासबिट्टी समीप संचालित देसी शराब भट्ठी पर धावा बोल दिया. वहीं उक्त स्थल से बरामद हुई करीब 500 लीटर अर्धनिर्मित देसी शराब को पुलिस ने नष्ट कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी. हालांकि पुलिस के सख्ती के बावजूद इलाके में शराब एवं स्मैक, कोरेक्स समेत अन्य प्रतिबंधित नशीली सामाग्री की धड़ल्ले से बिक्री एवं होम डिलीवरी जारी है, लगातार पुलिस नशेड़ी एवं इसके तस्करी में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है बावजूद नशे का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है. इसको लेकर चौक चौराहे पर तरह तरह की चर्चाएं भी गरम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है