132 लीटर विदेशी शराब के साथ समस्तीपुर का शराब तस्कर धराया
बताया जाता है कि अलौली चौक पर शिव मंदिर के समीप वाहन चेकिंग किया जा रहा था
खगड़िया. अलौली प्रखंड क्षेत्र के शिव मंदिर के निकट वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने हुंडई कार जब्त किया है. वाहन पर ढोए जा रहे शराब को पुलिस ने जब्त कर लिया है. बताया जाता है कि अलौली चौक पर शिव मंदिर के समीप वाहन चेकिंग किया जा रहा था. इसी दौरान हुंडई कार पर सवार युवक इधर उधर भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन अलौली पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को पकड़ लिया. थाना के एसआई सुमित कुमार व सहयोगी पुलिस बल द्वारा हुंडई कार जब्त कर लिया गया. कार से 15 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया. कार पर सवार तस्कर गिरफ्तार किया गया. तस्कर के पास से दो मोबाइल बरामद किया गया. बताया जाता है कि शराब तस्कर समस्तीपुर जिले के विथान थाना क्षेत्र के कुआं गांव निवासी दिलबर यादव के पुत्र छोटू कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी टीम में एसआई सुमित कुमार, मनीष कुमार उपस्थित थे. एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने बताया कि अलौली थाना पुलिस द्वारा शराब तस्करों के विरुद्ध कांड संख्या 254/24 दर्ज किया गया है. गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है