कोशी कॉलेज: वर्ग कक्ष में 75 प्रतिशत उपस्थित नहीं रहने वाले छात्रों की तैयार किया जा रहा सूची

उन्होंने बताया कि वर्ग कक्ष से अनुपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राएं परीक्षा नहीं दे सकेंगे

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 11:18 PM

चिन्हित छात्रों को फार्म भरने से रोकेगा कॉलेज प्रशासन खगड़िया. फरकिया के कैम्ब्रिज कहे जाने वाले कोशी कॉलेज में वर्ग कक्ष से अनुपस्थित रहने वाले छात्रों की सूची तैयार की जा रही है. ऐसे छात्रों को कॉलेज द्वारा किसी प्रकार की सुविधा नहीं दी जाएगी. परीक्षा फार्म भरने से रोका जाएगा. फार्म भरने के लिए छात्रों को वर्ग कक्ष में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य कर दी गयी है. वर्ग कक्ष में सर्वाधिक उपस्थिति रखने वाले छात्रों की भी सूची तैयार की जा रही है. बताया जाता है कि वर्ग कक्ष में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को कॉलेज प्रशासन द्वारा स्थापना दिवस पर सम्मानित भी किया जाएगा. कोशी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. तौसिफ मोहसिन ने बताया कि कोशी महाविद्यालय में छात्र एवं छात्राओं की उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम होने पर परीक्षा प्रपत्र भरने से वंचित कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में कोशी कॉलेज में छात्र एवं छात्राओं की उपस्थिति कम देखी जा रही है. छात्र-छात्राओं की उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम होगी तो विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षा प्रपत्र भरने से वंचित रखने का सख्त निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि वर्ग कक्ष से अनुपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राएं परीक्षा नहीं दे सकेंगे. उन्होंने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि अभी भी छात्रों के पास पर्याप्त समय है. वे वर्ग कक्ष में पहुंचकर पढ़ाई करें. अन्यथा परीक्षा से वंचित होने पर सारी जवाब देही छात्रों की होगी. मालूम हो कि छात्रों की उपस्थिति को लेकर कॉलेज प्रशासन द्वारा नोटिस भी चिपकाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version