खगड़िया. शहर के बलुआही स्थित एनएच 31 के समीप श्री शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ के आठवें दिन शनिवार को श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया. जगद्गुरु वनांचल-धर्म पीठाधीश्वर स्वामी दीनदयाल जी महाराज ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा सुनने से व्यक्ति को सृष्टि के रहस्यों और जीवन के चक्र को समझने में मदद मिलती है. कथा सुनने से भक्ति का उदय होता है और जीवन में सुधार होता है. महायज्ञ में प्रतिदिन श्रीमद भागवत कथा के साथ-साथ वृंदावन के कलाकारों द्वारा रासलीला का भी आयोजन किया जा रहा है. शिव प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ के मुख्य जजमान बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (वियाडा) के कार्यकारी निदेशक बलुआही निवासी संतोष कुमार सिन्हा द्वारा कराया जा रहा है. शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ जगद्गुरु वनांचल-धर्म पीठाधीश्वर स्वामी दीनदयाल जी महाराज के देखरेख में कराया जा रहा है. मुख्य यजमान संतोष कुमार सिन्हा ने बताया कि शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ 02 फरवरी तक होगा. बताया कि शिव प्राण प्रतिष्ठा में देवताओं का का पूजन, दैनिक पाठ और हवन किया गया. रविवार को आवाहित देवताओं का पूजन, हवन, दान पुर्णाहुति एवं भंडारा किया जायेगा. पूर्व वार्ड पार्षद सह राजद जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार ने बताया कि नौ दिनों से श्रीमद भागवत कथा व वृदांवन के कलाकारों द्वारा रासलीला किया जा रहा है. कथा सुनने आये लोग भक्ति के गंगा में सरावोर हो रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है