लोकसभा की तरह बिहार विधानसभा की सभी सीटों पर चुनाव जीतेगी लोजपा रामविलास
चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं अपना अपना राजनीतिक जीवन का बायोडाटा पार्टी को समर्पित करें.
खगड़िया. लोकसभा चुनाव के तरह ही बिहार विधानसभा का चुनाव भी सौ प्रतिशत स्ट्राइक रेट के साथ सभी सीट लोजपा रामविलास जीतेगी. जिसके लिए जमीनी स्तर पर रणनीति तैयार की जा रही है. उक्त बातें लोजपा रा मुंगेर प्रमंडलीय प्रभारी सह प्रदेश कोषाध्यक्ष सुरेंद्र विवेक ने कही. रविवार को बलुआही स्थित रामनाथ अघोरी पार्क में जिला अध्यक्ष शिवराज यादव की अध्यक्षता में लोजपा रा मुंगेर प्रमंडलीय पार्टी के सभी प्रकोष्ठ की बैठक हुयी. बैठक में प्रमंडलीय प्रभारी सुरेंद्र विवेक, प्रदेश महासचिव रतन पासवान, बेगूसराय एवं मुंगेर के सभी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष ने भाग लिया. बैठक में प्रमंडलीय प्रभारी सुरेंद्र विवेक ने उपस्थित जिला अध्यक्षों से सूचीबद्ध सांगठनिक जानकारी लिया. सांगठनिक स्तर के कई निर्देश दिये. जिसे हर हाल में स-समय पूरा करने को कहा. उन्होंने कहा कि जो भी साथी चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं अपना अपना राजनीतिक जीवन का बायोडाटा पार्टी को समर्पित करें. लगातार पंचायत स्तर पर कार्यक्रम कर पार्टी एवं अपने नेता चिराग पासवान के नीति एवं सिद्धांत को जन जन तक पहुंचाकर पार्टी संगठन को धारदार बनाने का काम करें. जिला अध्यक्ष शिवराज यादव ने कहा कि हमारे पार्टी सुप्रीमो चिराग पासवान का गृह जिला खगड़िया है. यहां पार्टी संगठन काफी मजबूत हैं. धारदार बनाने के लिए हमारे साथी कार्यकर्ता लगातार मेहनत कर रहे हैं. जिसका नतीजा है कि लोकसभा चुनाव भारी बहुमत से जीता और आने वाले विधानसभा चुनाव में भी हम भारी बहुमत से सभी सीट पर जीत दर्ज करेंगे. प्रदेश महासचिव रतन पासवान ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की सारी तैयारी लोजपा रामविलास ने पूरी कर ली है. अब हम लोग सांगठनिक समीक्षा कर रहे हैं. मौके पर मुंगेर जिलाध्यक्ष प्रमोद पासवान, प्रकोष्ठों के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश, नवल किशोर पासवान, मो. अमीर, गायत्री देवी, अभय रजक, रोहित सिंह, नीतीश कुमार, बेगूसराय से अजय कुमार, संजीत कुमार दास, उमेश पासवान, सुमित कुमार, कुमारी माला, देव्रत कुमार, रामविलास पासवान, सुजीत कुमार पासवान, विनय कुमार वर्मा, मंजय कुशवाहा, राम तनिक मंडल, बुद्धन पासवान, मो. सहवाज, श्वेता शबनम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है