मानसी एसबीआइ ने 69 जीविका दीदियों के बीच बांटे दो करोड़ के लोन

मानसी एसबीआइ ने 69 जीविका दीदियों के बीच बांटे दो करोड़ के लोन

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2025 9:41 PM

मानसी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पूर्वी ठाठा पंचायत भवन में शिविर के माध्यम से एसबीआइ ने 69 जीविका दीदियों के बीच दो करोड़ का लोन बांटा. बीडीओ राजीव कुमार ने कहा कि जीविका समूह से महिलाएं आर्थिक रूप से सबल बन रहीं हैं. सामाजिक सुरक्षा बीमा योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ महिलाओं को मिले इसके लिए बैंक ने भी अनवरत प्रयास जारी रखा है. इस दौरान दीदियों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए भी जागरूक किया गया. मौके पर मुंगेर के क्षेत्रीय प्रबंधक कुमार नीलोत्पल, खगड़िया के मुख्य प्रबंधक दीपक कुमार, बीडीओ राजीव कुमार, मानसी के शाखा प्रबंधक वीरेन्द्र कुमार भारती, ऋण अधिकारी अभिषेक रंजन, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक संतोष कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक घनश्याम दीनबंधु, कर्मी अजय कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version