Loading election data...

392 युवाओं को उद्योग स्थापित करने के लिए अनुदान पर मिलेंगे ऋण

392 युवाओं को उद्योग स्थापित करने के लिए अनुदान पर मिलेंगे ऋण

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 11:55 PM

प्रतिनिधि, खगड़िया बुधवार को उद्योग विभाग द्वारा आयोजित ऋण शिविर में जिले के 26 युवा उद्यमियों को स्व-रोजगार/कारोबार के लिए 1.86 करोड़ रुपये ऋण की स्वीकृति दी गयी. उद्योग विभाग के संयुक्त सचिव अनिल कुमार, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह बैंकिंग उप समाहर्ता विवेक सुगंध , जिला उद्योग महाप्रबंधक परिधी विदिशा तथा एलडएम पीके सिंह ने संयुक्त रुप से चयनित उधमियों को ऋण की स्वीकृति-पत्र का वितरण किया. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमइजीपी) के तहत 13 युवाओं को 81 लाख रुपये ऋण की स्वीकृति तथा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (पीएमएफएमइ) के तहत चयनित 13 लोगों को 105.73 लाख रुपये ऋण स्वीकृति दी गयी है. शिविर में आधे दर्जन युवाओं के बीच ऋण स्वीकृति- पत्र का वितरण किया गया. इस दौरान जिला उद्योग महाप्रबंधक ने बैंकर्स से लंबित आवेदनों का जल्द से जल्द स्वीकृति देने को कहा, ताकि युवा बेरोजगार अपना स्वयं का कारोबार शुरू कर सके. वहीं एलडीएम ने युवाओं का हौंसला बढ़ाया. कहा पूरी लगन तथा इमानदारी से काम करें, सफलता जरूर मिलेगी. वहीं बैंकिंग उप समाहर्ता ने कहा कि इच्छुक लोगों को उद्योग की स्थापना के लिए पूरे पारदर्शिता के साथ ऋण दिया जाना चाहिये.छोटी त्रुटियों की वजह से आवेदन पेंडिंग रखने की जगह उसे सुधार कराया जाय.

तीन सौ से अधिक युवाओं को मिलेगा कारोबार के लिए ऋण

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमइजीपी) तथा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (पीएमएफएमइ) के तहत इस वित्तीय वर्ष 392 युवा बेरोजगारों का उद्योग स्थापित करने के लिए ऋण दिये जायेंगे. जानकारी के मुताबिक जिले में पीएमइजीपी योजना के तहत 224 बेरोजगारों को उद्योग लगाने के लिए ऋण दिये जाने का लक्ष्य दिया गया है. जिसके विरुद्ध अबतक 52 युवाओं को ऋण की स्वीकृति दी गयी है. वहीं पीएमएफएमइ योजना के तहत 170 लोगों को उद्योग लगाने अथवा कारोबार बढ़ाने के लिये ऋण देने का लक्ष्य दिया गया है. जिसके विरुद्व 25 लोगों को ऋण की स्वीकृति दी गयी है. बता दें कि इस योजना के लिये चयनित लोगों को अनुदान भी दिये जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version