392 युवाओं को उद्योग स्थापित करने के लिए अनुदान पर मिलेंगे ऋण
392 युवाओं को उद्योग स्थापित करने के लिए अनुदान पर मिलेंगे ऋण
प्रतिनिधि, खगड़िया बुधवार को उद्योग विभाग द्वारा आयोजित ऋण शिविर में जिले के 26 युवा उद्यमियों को स्व-रोजगार/कारोबार के लिए 1.86 करोड़ रुपये ऋण की स्वीकृति दी गयी. उद्योग विभाग के संयुक्त सचिव अनिल कुमार, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह बैंकिंग उप समाहर्ता विवेक सुगंध , जिला उद्योग महाप्रबंधक परिधी विदिशा तथा एलडएम पीके सिंह ने संयुक्त रुप से चयनित उधमियों को ऋण की स्वीकृति-पत्र का वितरण किया. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमइजीपी) के तहत 13 युवाओं को 81 लाख रुपये ऋण की स्वीकृति तथा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (पीएमएफएमइ) के तहत चयनित 13 लोगों को 105.73 लाख रुपये ऋण स्वीकृति दी गयी है. शिविर में आधे दर्जन युवाओं के बीच ऋण स्वीकृति- पत्र का वितरण किया गया. इस दौरान जिला उद्योग महाप्रबंधक ने बैंकर्स से लंबित आवेदनों का जल्द से जल्द स्वीकृति देने को कहा, ताकि युवा बेरोजगार अपना स्वयं का कारोबार शुरू कर सके. वहीं एलडीएम ने युवाओं का हौंसला बढ़ाया. कहा पूरी लगन तथा इमानदारी से काम करें, सफलता जरूर मिलेगी. वहीं बैंकिंग उप समाहर्ता ने कहा कि इच्छुक लोगों को उद्योग की स्थापना के लिए पूरे पारदर्शिता के साथ ऋण दिया जाना चाहिये.छोटी त्रुटियों की वजह से आवेदन पेंडिंग रखने की जगह उसे सुधार कराया जाय.
तीन सौ से अधिक युवाओं को मिलेगा कारोबार के लिए ऋणडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है