15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीति आयोग के केंद्र प्रभारी जाते ही हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कन्हैयाचक में लटका ताला

सेंटर खुलने एवं बंद की जानकारी सिर्फ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मी ही जानते हैं.

परबत्ता. प्रखंड क्षेत्र के कबेला पंचायत के आंगनबाडी केंद्र संख्या 11, नयागांव के मध्य विद्यालय, कन्हैयाचक के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का नीति आयोग के केंद्र प्रभारी अर्चना वर्मा ने बीते सोमवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण किए जाने की सूचना मिलने पर प्रशासन द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. कन्हैयाचक के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सहित तीनों स्थानों को बेहतरीन तरीके से सुसज्जित किया गया था. केंद्र प्रभारी के निरीक्षण बाद मंगलवार की दोपहर तक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कन्हैयाचक में ताला लटका रहा. स्थानीय लोग अचरज में पड़ गए कि एक दिन पहले यह सेंटर दुल्हन की तरह सजी हुई थी. लेकिन दूसरे दिन यह सेंटर बंद रहा. उक्त तस्वीर सोशल साइट पर तेजी से वायरल होने लगा. इस बाबत स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर लोग सवाल उठाने लगे. बताते चले आज भी ग्रामीण क्षेत्र का हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की कुव्यवस्था का आलम है. सेंटर खुलने एवं बंद की जानकारी सिर्फ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मी ही जानते हैं. जो आम लोगों के लिए परेशानी का सबब है. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को गांव में ही समुचित स्वास्थ्य का लाभ दिलाने में स्वास्थ्य विभाग आज भी कोसों दूर है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कशिश ने बताया सामुदायिक केन्द्र अस्पताल में साप्ताहिक बैठक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परबत्ता में एएनएम, सीएचओ,स्टाफ नर्स की बैठक थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें