सीएम के प्रयास से मां कात्यायनी मंदिर का होगा कायाकल्प: जिलाध्यक्ष
सीएम के प्रयास से मां कात्यायनी मंदिर का होगा कायाकल्प: जिलाध्यक्ष
प्रतिनिधि,खगड़िया शहर के कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय में गुरुवार को जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिलाध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले के आस्था के पवित्र स्थल सिद्ध शक्तिपीठ मां कात्यायनी मंदिर के जीर्णोद्धार व सौन्दर्यकरण के लिए 10 करोड़ रुपये तथा खगड़िया पश्चिमी रेलवे केबिन ढाला पर आरओवी निर्माण के लिए राज्यांश की राशि 49 करोड़ 27 लाख 67 हजार रुपये अनुमानित लागत राशि कैबिनेट से स्वीकृति देकर जिलेवासियों को सौगात दी है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि मां कात्यायनी मंदिर को विकसित बनाने और पर्यटन सर्किट से जोड़ने को लेकर लम्बे समय से जिले के लोगों को इंतजार था. अब खत्म हो गया. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार में मां कात्यायनी मंदिर का कायाकल्प होना तय है. इस मंदिर के जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यकरण होने से आसपास गांवों के हजारों लोगों को जहां रोजगार का अवसर मिलेगा. मौके पर जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जिला उपाध्यक्ष सह अति-पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव उमेश सिंह पटेल, कोषाध्यक्ष संदीप केडिया, जिला महासचिव मो फिरदोस आलम, अनुज कुमार शर्मा, मानसी प्रखंड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह, पूर्व नगर पार्षद वीरेन्द्र पासवान, कार्यालय प्रभारी राजीव कुमार ठाकुर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है