24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामूहिक पूजन के साथ मां विषहरी बिहुला मेला शुरू

दर्जनों चाट व मिठाई की दुकानें मेले की शोभा बढ़ा रहे हैं

गोगरी. नगर परिषद क्षेत्र स्थित मां विषहरी बिहुला मेला के 25 वें वार्षिकोत्सव की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सामूहिक पूजन के साथ हुई. 17 से 23 अगस्त तक लगने वाले सात दिवसीय मेला शुरू होने से पूर्व मंदिर परिसर में सामूहिक पूजन की परंपरा विगत 25 वर्षों से होती आ रही है. गुरुवार की रात्रि में वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच पूजन की शुरुआत मंदिर के पुजारी मनोज झा ने की. पूजन शुरू होने से पूर्व ही पास पड़ोस के मेला कमेटी के सदस्य पूजा में शामिल हो गए. पूजन कार्यक्रम देर रात तक चली. पूजन समाप्ति के बाद मां विषहरी की प्रतिमा को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया. साथ ही पूजा अर्चना के लिए मंदिर पट को भी खोला गया. मंदिर के पट खुलते ही मंदिर परिसर में पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी. मेला अध्यक्ष राज किशोर सिंह निषाद ने बताया कि विधिवत मेले का संचालन शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि मेला रंगमंच पर ब्राइट फ्यूचर ए प्ले स्कूल, इंजीनियर अजय मेमोरियल पब्लिक स्कूल आदि के बाल कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा. कार्यक्रम प्रमुख विकास आनंद ने बताया कि 19 अगस्त को मां विषहरी बिहुला मेला के रंगमंच पर इंजीनियर अजय मेमोरियल पब्लिक स्कूल के द्वारा बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम कराया जाएगा. कार्यक्रम में विद्यालय के बाल कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे. बता दें कि परिसर में दर्शकों के मनोरंजन के लिए एक ओर जहां मां विषहरी बिहुला मेला के रंगमंच पर एक से एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे. वहीं दूसरी ओर मेला परिसर में टावर झूला, ब्रेक डांस, टोरा टोरा, नौका विहार, मिक्की माउस, मीना बाजार सहित कई झूले लगाए गए हैं. साथ ही दर्जनों चाट व मिठाई की दुकानें मेले की शोभा बढ़ा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें