बढ़ते अपराध के विरोध में मड़ैया बाजार रहेगा बंद आज
बढ़ते अपराध के विरोध में मड़ैया बाजार रहेगा बंद आज
गोगरी. हत्या, लूट, अपहरण व रंगदारी जैसे बढ़ते अपराध के विरोध में व्यावसायिक संघ ने मड़ैया बाजार को एक दिन बंद रखने का आह्वान किया है. भारतीय व्यावसायिक संघ व दुकानदार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजीव कुमार पोद्दार ने व्यवसायी और दुकानदारों से अपराधियों द्वारा गाली-गलौज, मारपीट, लूटपाट, रंगदारी व हत्या जैसी घटना कारित होने पर 10 नवंबर 2024 को एक दिवसीय मड़ैया बाजार बंद रखने का आह्वान किया है. दुकानदार महासंघ के अध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा है कि मड़ैया स्थित दुर्गा स्थान के परिसर में बढ़ते अपराध को लेकर आम सभा भी किया जायेगा. सभा आयोजित होने के पश्चात बाजार में जुलूस भी निकाला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है