माड़र का बेटा नोमान को नीट परीक्षा में मिला 695 अंक
माड़र का बेटा नोमान को नीट परीक्षा में मिला 695 अंक
खगड़िया. सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत माड़र उत्तरी पंचायत के नवटोलिया गांव निवासी शिक्षक मो सलाहुद्दीन के पुत्र मो नोमान उर्फ साहिल ने नीट परीक्षा में 720 में 695 अंक प्राप्त कर किया है. नोमान की प्रारंभिक शिक्षा संत जेवियर्स स्कूल गौशाला रोड में हुई थी. संत जेवियर्स से 12वीं की पढ़ाई के बाद नीट की तैयारी के लिए कोटा चला गया था. नोमान ने प्रथम प्रयास में 695 अंक प्राप्त किया. नोमान के सफलता पर गांव में खुशी का माहौल है. नोमान की सफलता पर जमीअत उलमा ए हिन्द के अध्यक्ष अल-हाज सैयद खालिद नजमी, जेनरल सेक्रेटरी कारी मो सरफराज आलम, उपाधक्ष मोहिउद्दीन व शिक्षक अब्दुल गनी, मो अमजद नजीर, मौलाना मो आलम कासमी, प्राचार्य कोशी कॉलेज प्रो तौसीफ मोहसिन, डॉ सैयद, मो जियाउर्रहमान, मुजाहिदुल इस्लाम कासमी, कारी मो अख्तर, वसीमुद्दीन, निमतुल्लाह व दिलशाद आदि लोगों ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है