बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के पीरनगरा पंचायत के वार्ड नंबर 15 में जागरूकता शिविर लगाकर अग्नि शमन कर्मियों ने महिलाओं को घरेलू गैस सिलिंडर के रिसाव से आग से बचाव की जानकारी दी. जानकारी के मुताबिक रविवार को उक्त जागरूकता शिविर में प्रशिक्षक सह अग्निशमन कर्मी विनोद कुमार सिंह ने ग्रामीण इलाके की गृहिणी एवं एलपीजी गैस सिलेंडर युक्त वाहन के चालकों को गैस रिसाव से लगी आग से बचाव एवं सुरक्षा के गुर सिखाए. इन्होंने घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग करने वाली महिलाओं को आवश्यक एहतियात बरतने की जानकारी देते बताया कि रसोईघर में हमेशा गैस सिलेंडर सीधा खरा रखें व जलते हुए चूल्हे को स्टॉप वाल्व से बंद करें. वही रेगुलेटर का पाइप समय-समय पर साफ करते रहें एवं समय पर पाइप बदलें. अगर किचन में गैस की गंध आ रही है तो इलेक्ट्रिक पैनल एवं स्विच के साथ छेड़छाड़ नहीं करें, किचन में एक सूती कपड़ा हमेशा भिगोकर रखें. ताकि आपात स्थिति में आग लगने से बुझाया जा सके. गैस सिलेंडर लेते समय पानी से जांच ले की बुलबुला दे रहा है या नहीं कपड़ों में आग लगने पर भागे नहीं बल्कि जमीन पर लूढ़के अथवा कंबल से लपेटकर आग को बुझाएं, चूल्हे पर उबलते हुए चाय आदि को छोड़कर किचन से बाहर ना जाए. इसके अलावे इन्होंने शॉर्ट सर्किट एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू ईंधन जैसे ओपले लकड़ी आदि पर भी खाना बनाते समय विशेष ध्यान देने की बात बताई. मौके पर अग्निशमन चालक अजय विश्वकर्मा, अग्निक नीतू कुमारी समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है