24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माधवपुर पंचायत बाढ़ की पानी से घिरा, बाढ़ से निपटने के लिए मुखिया ने कसी कमर

बाढ़ से निपटने के लिए मुखिया ने कसी कमर

परबत्ता प्रखंड के 8 विद्यालय में घूसा बाढ़ का पानी, लेकिन विद्यालय है खुला परबत्ता. गंगा की जलस्तर में वृद्धि जारी है. बाढ़ से लोग सहमे हुए हैं. पानी का फैलाव तेजी से घनी आबादी में फैल रहा है. इधर, किसान के साथ साथ आम लोग भी चिंतित है. माधवपुर पूरे पंचायत बाढ़ का पानी ने घेर लिया है. वार्ड संख्या 1, 2 एवं 6 की आबादी में बाढ़ का पानी घूस चुका है. पंचायत के मुखिया आशुतोष कुमार सिंह उर्फ बंटू सिंह का आवास संपर्क सड़क से भंग हो चुका है. मुखिया ने बताया कि बाढ़ से निपटने के लिए हम तैयार है. पंचायत के लोगों को कोई कष्ट नही झेलने देगे. दो नाव की व्यवस्था भी करके रख दिया हूं. जब जहां जरूरत होगी वहां उपयोग किया जाएगा. मुखिया ने कहा कि अनुमंडल प्रशासन भी हर सम्भव का भरोसा दिया है. इधर, मध्य विद्यालय विष्णुपुर, प्राथमिक विद्यालय माधवपुर 2, उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोढियासी, प्राथमिक विद्यालय कजज्लवन दियारा, प्राथमिक विद्यालय शर्मा टोला तेमथा, प्राथमिक विद्यालय भरसो हरिजन टोला, मध्य एवं कन्या प्राथमिक विद्यालय बिशौनी के परिसर में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है. इसके बाद भी सभी विद्यालय खुली हुई है. जो कि खतरे से भरी है. कुछ विद्यालय के कमरे में बाढ़ का पानी घूस चुका है. इस बाबत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेणू कुमारी ने बताया कि बाढ़ से प्रभावित सभी विद्यालयों की सूची जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखित रूप में दे चुकीं है. वहां से विद्यालय बंद करने का कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है. दरियापुर भेलवा पंचायत के वार्ड संख्या 6 में गंगा की बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है. लगार पंचायत के वार्ड संख्या 6 में पानी का फैलाव जारी है. दियारा इलाका जलमग्न हो चुका है. पशुपालक अपने पशुओं को ऊंचे स्थान पर ले जा रहे हैं. पशु चारा डूबने से पशुपालकों के बीच परेशानी बढ़ गई है. गोगरी-नारायणपुर तट बंध के निचले इलाके में बाढ़ से प्रभावित होने वाले गांव में धीरे धीरे पानी का फैलाव जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें