मॉशर्ल आर्ट खिलाड़ी सौरव नेशनल प्रतियोगिता के लिए मध्य प्रदेश रवाना

ग्राम कचहरी जलकौड़ा एवं डॉ. आरएस सेंट्रल स्कूल की ओर से गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी को सम्मानित किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 10:13 PM

खगड़िया. एसवीएम मार्शल आर्ट्स के खिलाड़ी सौरव कुमार सहनी ने अंडर 19 में जिला व राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर बिहार राज्य प्रतिनिधित्व के लिए राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता के लिए मध्य प्रदेश रवाना किया गया. ग्राम कचहरी जलकौड़ा एवं डॉ. आरएस सेंट्रल स्कूल की ओर से गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी को सम्मानित किया गया. सरपंच ब्रजकिशोर सहनी ने कहा कि चौथी बार एसवीएम मार्शल आर्ट्स के खिलाड़ी को जिला को राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर गौरवान्वित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. डॉ रोहित शर्मा ने कहा कि समाज विकास मंच क्षेत्र का गौरव है, जो क्षेत्र के युवाओं को उनमें छुपी प्रतिभा को निखारने के लिए एसवीएम मार्शल आर्ट्स नामक प्लेटफार्म प्रदान किया है. प्रशिक्षक सेंसई अजय कुमार ने कहा कि कम संसाधन में गांव देहात के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. मौके पर हजारी साह, कोषाध्यक्ष रविंद्र सहनी, शिक्षक अमन कुमार, मनोज आदि लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version