माघी पूर्णिमा आज, लाखों श्रद्धालु गंगा में लगाएंगे आस्था की डुबकी, प्रशासनिक व्यवस्था नदारद
आज श्रद्धालुओं का जन सैलाब पवित्र गंगा तट पर उमड़ेगा
खगड़िया-परबत्ता. जिले के विभिन्न गंगा नदी के घाटों पर बुधवार को माघी पूर्णिमा के मौके पर लाखाें की संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे. परबत्ता प्रखंड के प्रसिद्ध अगुआनी गंगा घाट पर माघी पूर्णिमा के दिन हजारों हजार की संख्या में महिला एवं पुरुष गंगा स्नान के लिए पहुंचेंगे. मंगलवार देर शाम से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो चुका था. जबकि आज श्रद्धालुओं का जन सैलाब पवित्र गंगा तट पर उमड़ेगा. मंगलवार की देर शाम तक प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई थी. जबकि प्रत्येक वर्ष अगुआनी गंगा घाट पर प्रशासन की तरफ से घाट का समतलीकरण, गंगा घाट पर बेरकेंटिग, चिकित्सा शिविर, प्रशासनिक कार्यालय ,महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था होती थी. पौराणिक मान्यता के अनुसार माघी पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान एवं दान पुण्य फलदायी सिद्ध होता है. माघी पूर्णिमा पर भगवान विष्णु गंगाजल में निवास करते हैं. अत: इस पावन समय गंगाजल का स्पर्श मात्र भी स्वर्ग की प्राप्ति देता हैं. माघ पूर्णिमा के दिन महास्नान समस्त रोगों को शांत करने वाला है. इस समय “ओम नमो भगवते वासुदेवाय ” का जप करते हुए स्नान व दान करना चाहिए. इधर गंगा घाट पर सभी प्रकार की दुकानें सज गयी है. वहीं माघी पूर्णिमा के अवसर पर सामाजिक सरोकार से जुड़े हमारा परबत्ता सूचना व्हाट्सएप ग्रुप के सदस्य श्रद्धालुओं की सेवा की तैयारी में लग गये हैं. अगुआनी गंगा घाट पर ” हमारा परबत्ता सूचना व्हाट्सएप ग्रुप ” द्वारा नि: शुल्क जल, मुफ्त में जनहित होम्योपैथी क्लिनिक के द्वारा मेडिकल कैंप की व्यवस्था की गई है. घुडदौड़ प्रतियोगिता का आयोजन बिहार केसरी मोती हजारी उच्च विद्यालय डुमरिया बुजुर्ग के मैदान में माघी पूर्णिमा के अवसर पर घुडदौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जय मां भगवती घुडदौड़ प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन सांसद राजेश वर्मा के द्वारा किया जाएगा. साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में परबत्ता नगर पंचायत चेयरमेन अर्चना देवी, जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य शैलेंद्र कुमार शैलेश, जिला परिषद प्रतिनिधि गौरव कुमार, पंचायत समिति सदस्य रोहित कुमार सिंह उपस्थित रहेंगे. वही आयोजक कर्ता एसएसबी जवान आशीष कुमार, संरक्षक भाजपा नेता बाबूलाल शौर्य, गौतम कुमार, मुरारी कुमार, अमन कुमार मिश्रा, रेफरी के रूप में प्रिंस कुमार मौजूद रहेंगे. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले घुड़सवार को आकर्षक इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है