11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महापर्व छठ को लेकर घाटों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात

महापर्व छठ को लेकर घाटों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात

प्रतिनिधि, बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में आस्था का महापर्व छठ पूजा शांति पूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने दंडाधिकारी व पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी. इसके अलावा यदि किसी स्थान पर पुलिस बल के प्रतिनियुक्ति किए जाने की आवश्यकता महसूस होने पर थानाध्यक्ष अपने स्तर से पुलिस बल व ग्रामीण पुलिस की प्रतिनियुक्ति करेंगे. इस संबंध में बीडीओ सतीश कुमार ने बताया कि संयुक्त आदेश से बेलदौर थाना क्षेत्र के उसराहा घाट में कृषि समन्वयक राम प्रकाश चौधरी पुलिस पदाधिकारी एसआई अमलेश कुमार, डुमरी घाट में पंचायत तकनीकी सहायक मनरेगा प्रवीण कुमार पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार पटेल, इतमादी घाट में प्रखंड साधन सेवी मध्यान भोजन प्रभारी बेलदौर रोहित कुमार राउत ,पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार, कैंजरी घाट में तकनीकी सहायक प्रखंड कार्यालय रवि रोशन, पुलिस पदाधिकारी किरण कुमारी, माली घाट में तकनीकी सहायक सौरभ आनंद व पुलिस पदाधिकारी रविंद्र कुमार सिंह, प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित घाट पर तकनीकी सहायक अमन कुमार व पुलिस पदाधिकारी राम जीवन सिंह, बलैठा के नवटोलिया घाट पर तकनीकी सहायक अर्पित कुमार व पुलिस पदाधिकारी रणवीर कुमार राजन, तेलिहार घाट में कनीय अभियंता मनरेगा मोहम्मद जफर हुसैन व पुलिस पदाधिकारी चंद्र भूषण सिंह, पनसलवा घाट पर पंचायत तकनीकी सहायक मनरेगा राजीव रंजन व पुलिस पदाधिकारी आनंद राज, दिघौन घाट पर कनीय अभियंता मनरेगा प्रवीण कुमार व पुलिस पदाधिकारी शपथ खातून, कैंजरी बीरा घाट पर कृषि समन्वयक आनंद कुमार सिंह व पुलिस पदाधिकारी राहुल कुमार, जबकि संपूर्ण बेलदौर प्रखंड में बीडीओ सतीश कुमार व इंस्पेक्टर परशुराम सिंह विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर मुस्तैद रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें