13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई जगहों पर दंडाधिकारी रहे अनुपस्थित, दूसरे पदाधिकारी को किया गया तैनात

गायब पदाधिकारी से पूछा जा रहा स्पष्टीकरण, होगी कार्रवाई

गायब पदाधिकारी से पूछा जा रहा स्पष्टीकरण, होगी कार्रवाई

खगड़िया. शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा संपन्न कराने को लेकर तैनात किये कई दंडाधिकारियों अपने प्रतिनियुक्त स्थल से अनुपस्थित रहे. सदर अनुमंडल में ऐसे दंडाधिकारियों की संख्या एक दर्जन से अधिक है, जिन्होंने अपने वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना करते हुए बिना सूचना के अनुपस्थित रहे. बताया जाता है कि कंट्रोल रूम तक इसकी सूचना मिलने के बाद अनुपस्थित दण्डाधिकारी की जगह दूसरे पदाधिकारी को तैनात किया गया. एसडीओ अमित अनुराग ने अनुमंडल स्थित 14 जगहों पर अनुपस्थित रहे दंडाधिकारियों की जगह दूसरे पदाधिकारी को यहां प्रतिनियुक्त करते हुए शांति एवं विधी-व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेवारी सौंपी. सूत्र बताते हैं कि कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित रहने वालों की सूची में भवन निर्माण प्रमंडल, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्य पालक अभियंता, डीआरडीए के लेखा पदाधिकारी का भी नाम शामिल है, जिन्हें गश्ती दंडाधिकारी के रूप में शहर में तैनात किया गया था. बता दें कि दशहरा को लेकर डीएम अमित कुमार पाण्डेय तथा एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने संयुक्त आदेश जारी कर दोनों अनुमंडल के 158 जगहों पर दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करते हुए इन्हें 10 अक्टूबर से लेकर प्रतिमा विसर्जन तक अपने – अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर जमें रहने के आदेश दिये थे.

कौन – कौन रहे अनुपस्थितप्रतिनियुक्त स्थल नाम व पदनामपूर्व केबिन ढाला गश्ती राकेश कुमार ईई स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठनथाना क्षेत्र उत्तर भाग गश्ती अखिलेश कुमार , ईई भवन प्रमंडल खगड़िया

रेलवे पश्चिमी उत्तरी दुर्गास्थान संजय चौधरी , लेखा अधिकारी डीआरडीएदाननगर बड़ी काली स्थान ज्ञान रेजन प्रसाद अवर योजना पदाधिकारीकुतुबपुर अजित पाल, प्रबंधक स्वास्थ्य एवं पोषण जीविका बापू मध्य विद्यालय वेरियर पर मुकुंद कुमार , जेई पीएचईडी विभागसीढ़ी घाट पर मो अरसलान आलम , जेई भवन निर्माण विभागपुनि सदर कार्यालय के पास रमेश चौधरी कृषि समन्वयकजलकौड़ा धर्मेन्द्र कुमार, नगर मिशन प्रबंधक नप खगड़िया .बेला सिमरी पश्चिम दुर्गा स्थान राम सेवक पासवान कानूनगो बंदोबस्त कार्यालयभराठ अमौसी मो तारिक मंजूर तकनीकी सहायक सदर प्रखण्ड कार्यालयनीरपुर राज कुमार चौधरी , कृषि समन्वयकसैदपुर दुर्गा स्थान मो प्रवीण कुमार प्रवीण,कृषि समन्वयक मानसी अघोड़ी स्थान ललन चौधरी , राजस्व पदाधिकारी अलौली

कहते हैं अधिकारी

कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के साथ ही अनुपस्थित दण्डाधिकारी की जगह दूसरे पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई. हर जगह शांतिपूर्ण माहौल में पूजा संपन्न हो गया. बगैर सूचना के अनुपस्थित रहने वाले दंडाधिकारियों से जबाव-तलब किया जा रहा है. जवाब संतोषजनक नहीं रहने पर अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा जिला पदाधिकारी से की जाएगी .अमित अनुराग ,एसडीओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें