प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर महाआरती का किया गया आयोजन

शहर के जयप्रकाश नगर मुहल्ला के वार्ड 30 में आयोजित शिव परिवार व प्राण प्रतिष्ठा के तीसरे दिन शनिवार को विद्वान पंडितों द्वारा पूजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 10:24 PM

खगड़िया. शहर के जयप्रकाश नगर मुहल्ला के वार्ड 30 में आयोजित शिव परिवार व प्राण प्रतिष्ठा के तीसरे दिन शनिवार को विद्वान पंडितों द्वारा पूजन किया गया. उसके बाद महा आरती का आयोजन किया गया. श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. पूर्व वार्ड पार्षद सह राजद जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार ने कहा कि शिव परिवार सह प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा के तीसरे दिन फलाधिवास किया गया. उन्होंने बताया कि रविवार को मंदिर में अधिष्ठापित होने वाले भगवान का शोभायात्रा निकाला जायेगा. इसी दौरान आस-पास के पांच मंदिरों में स्थापित भगवान से मिलाया जायेगा. बताया कि 10 फरवरी को प्राण प्रतिष्ठा पूजा पूर्ण होगा और सभी देवताओं के मूर्ति को मंदिर में स्थापित किया जायेगा. पूर्व वार्ड पार्षद ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के पहला दिन कलश यात्रा के बाद गणेश पूजन कर देवताओं का आह्वान किया गया. देवता पूजन के बाद मंदिर में अधिष्ठापित होने वाले भगवान बाबा भोलेनाथ का शिवलिंग, मैया पार्वती, गणेश जी, कार्तिक जी व हनुमानजी के प्रतिमा को जलाधिवास कराया गया. प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन गेहूं, धान व अन्न के भंडार में अन्नाधिवास कराया गया. जबकि तीसरा दिन फलाधिवास कराया गया. जिसमें मुख्य जजमान मोहन चौधरी थे. वहीं श्रद्धालु जितेंद्र कुमार,अमित कुमार, ज्ञान कुमार, मनोज चौधरी, पूर्व वार्ड पार्षद रणवीर कुमार, नवीन चौधरी सहित दर्जनों महिलाओं द्वारा फल से भगवान भोलेनाथ, मैया पार्वती,गणेश जी, कार्तिक जी तथा हनुमानजी के मूर्ति को ढककर फलाधिवास किया गया. पूरे विधि विधान के बाद आरती किया गया. इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. रहीमपुर उत्तरी पंचायत के मुखिया निरंजन चौधरी और वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मनोज चौधरी ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा पूजा समापन बाद 10 फरवरी की संध्या से 11 फरवरी के संध्या तक 24 घंटे का रामधुनी यज्ञ का आयोजन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version