फाइनल में महेशखूंट ने तेगाछी को नौ विकेट से हराया

प्रखंड अंतर्गत तेगाछी पुनर्वास गांव में तेगाछी प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 11:53 PM

चौथम. प्रखंड अंतर्गत तेगाछी पुनर्वास गांव में तेगाछी प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया. जिसमें महेशखूंट की टीम ने एकतरफा मुकाबले में तेगाछी को नौ विकेट से हरा दिया. विजेता एवं उप विजेता टीम को संयुक्त रूप से मध्य बौरने पंचायत के मुखिया शशि भूषण कुमार, सरपंच ललेंद्र महतों, उप मुखिया मुकेश कुमार सिंह, वार्ड सदस्य विजय पोद्दार आदि द्वारा ट्रॉफी दी गयी. इससे पहले फाइनल मैच का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि चंदन सिंह एवं मुखिया शशि भूषण कुमार द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. मैच में टॉस जीतकर महेशखूंट की टीम ने पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी तेगाछी की टीम 13.4 ओवर में 98 रन पर सिमट गई. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी महेशखूंट की टीम मात्र एक विकेट खोकर आठवें ओवर में ही जीत हासिल कर लिया. मैन ऑफ दी सीरीज तेगाछी टीम के खिलाड़ी राहुल कुमार को मिला. मैच में निर्णायक की भूमिका में हरि ओम और सत्यम थे. आंखों देखा हाल वार्ड सदस्य विजय पोद्दार द्वारा सुनाया गया. स्कोरर के रूप में सुनील और कृष्णा थे. मौके पर पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि मोहन सिंह के अलावा पांडव सिंह, मुन्ना सिंह, राजेश सिंह, रौशन कुमार, सिंपी कुमार, लक्ष्मण कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version