खगड़िया. सेविका ने मृत्यु प्रमाण पत्र की जगह जन्म प्रमाण-पत्र बना दिया. इस मामले में सुनवाई शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक आरटीआइ कार्यकर्ता दीपक कुमार अकेला की शिकायत पर डीपीओ ने सुनवाई शुरू करते हुए नोटिस जारी किया है. मृत्यु की जगह जन्म प्रमाण-पत्र बनाये जाने का मामला अलौली प्रखंड के रौन पंचायत से सामने आया है. बताया जाता है कि 20 वर्षीय युवक प्रिय रंजन कुमार की मृत्यु कुछ दिन पूर्व हुई थी. इनके मृत्यु प्रमाण-पत्र बनाने से संबंधित आवेदन आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-246 की सेविका संगीता कुमारी के पास पहुंचा. इधर, शिकायतकर्ता का आरोप है कि ग्रामीण प्रतिशोध की भावना से सेविका ने मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनाकर जन्म प्रमाण पत्र बना डाला,जिससे मृतक के परिजन को सरकारी लाभ यानि राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ, कबीर अंत्येष्टि योजना अन्य योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है