दिलशाद हत्याकांड के मुख्य आरोपित कोर्ट में किया आत्मसमर्पण

दिलशाद हत्याकांड के मुख्य आरोपित कोर्ट में किया आत्मसमर्पण

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 11:18 PM

मुर्गा उधारी नहीं देने पर दिलशाद उर्फ छोटू की महद्दीपुर बाजार में कर दी थी हत्या, आरोपित को रिमांड पर पूछताछ करने की तैयारी में पुलिस

पसराहा थाना पुलिस के लगातार दबिश के कारण पसराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत महद्दीपुर बाजार में दिलशाद उर्फ छोटू हत्याकांड में मुख्य आरोपित पुरुषोत्तम कुमार ने शुक्रवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. वारदात के बाद पसराहा थाना पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी व दबिश के कारण मुख्य आरोपित महद्दीपुर निवासी पारस सिंह के पुत्र पुरुषोत्तम कुमार न्यायालय में सरेंडर कर दिया. अब मुख्य आरोपित को रिमांड पर लेकर पुलिस आवश्यक पूछताछ करने की तैयारी में है. उल्लेखनीय है कि वादी इरशाद अली (मृतक के भाई) के लिखित आवेदन के आधार पर पसराहा थाना कांड संख्या -235/24, दिनांक -25.09.2024 को दर्ज किया गया था.

————-

मुर्गा उधारी नहीं देने पर हत्याकांड को दिया अंजाम

पुलिस के अनुसंधान के क्रम में खुलासा हुआ कि मृतक का मुर्गा का दुकान है. आरोपित पुरूषोतम कुमार द्वारा घटना के दिन किसी व्यक्ति को मुर्गा लाने के लिए दिलशाद की दुकान भेजा गया, लेकिन पूर्व से 2,000 रुपये बकाया होने के कारण उधार देने से मनाही की गयी. इसी बात को लेकर आरोपित द्वारा हथियार के बल पर मो. दिलशाद को जबरन बाइक पर बैठाकर ले जाया जाने लगा. इसी क्रम में दिलशाद द्वारा अपने भाई इरशाद अली को अपने तरफ आता देख बाइक को रोकने का प्रयास किया लेकिन मुख्य आरोपित पुरुषोत्तम कुमार ने दिलशाद की हत्या कर दी. सभी पहलुओं पर पुलिस अनुसंधान जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version