प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दरियापुर भेलवा पंचायत के नयागांव वीरपुर टोला व माधवपुर पंचायत के मुरादपुर जाने वाली मुख्य सड़क बाढ़ के कारण ध्वस्त हो गया. गंगा का पानी कमने से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोग अपने अपने घर वापस आने लगे हैं. जबकि घरों के चोरों तरफ पानी अब भी फैला हुआ है. इस पानी से आने वाले दुर्गंध से लोगों परेशानी बढ़ने लगी है. एक ओर बाढ़ का पानी जमे रहने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ चुका है. अब जमे पानी से कई तरह की बीमारी फैलने की आशंका है. वही जलस्तर में कमी के बावजूद भी प्रखंड के माधवपुर पंचायत के लोगों को मुसीबत से छुटकारा नहीं मिला है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के कई गांव का मुख्य सड़क मार्ग आवागमन सुलभ नहीं हो सका है. माधवपुर गांव निवासी लालरतन कुमार ने बताया कि जमीन पर बाढ़ की तबाही ऊपर से दो दिन से रुक-रुककर बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है