13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : मातम में बदली शादी की खुशियां, सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत, दूल्हा-दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल

खगड़िया में हुए भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की जान चली गई. ये सभी लोग एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे.

पल्टू झा/ सतीश कुमार/कुंदन कुमार, खगड़िया. सोमवार को पसराहा एनएच 31 विद्यारतन पेट्रोल पंप के समीप एसयूवी एवं सीमेंट से लदे ट्रैक्टर की भीषण टक्कर में आठ जिंदगी मौत के गाल में समा गया. घटनास्थल पर घंटों चीख पुकार एवं भयावाहक सड़क हादसे को देख हर किसी की आंखें नम थी. जिस घर में वर वधू का स्वागत होना था उस घर के आगे सभी सगे संबंधी बेसुध थे. रविवार की शाम मड़ैया थाना क्षेत्र के बिठला गांव निवासी इंद्रदेव ठाकुर के मंझले पुत्र की शादी समारोह में शामिल होने के लिए दर्जनों लोग चौथम के ठुठी मोहनपुर के ठाकुर टोला गांव गए थे.

शादी समारोह में स्वागत समारोह के बाद वापसी के दौरान में भीषण हादसे ने एक साथ 8 जिंदगी को हमेशा के लिए सुला दिया. बिठला गांव के रहने वाले मृतक प्रकाश सिंह दूल्हे के पिता कि दोस्त के हैसियत से इस शादी समारोह में शरीक हुए थे, उनके घर कोहराम मचा हुआ है. वहीं इसी गांव के 10 वर्षीय किशोर गौतम कुमार की मौत के बाद से ही परिजन दहाड़ मार कर रो रहे हैं.

सड़क हादसे में बुझ गया दो घरों का चिराग, दादा पोता की दर्दनाक मौत

हृदय विदारक सड़क हादसे में परबत्ता प्रखंड के लगार पंचायत अंतर्गत बिसौनी गांव निवासी विकास ठाकुर एवं आंगनबाडी सहायिका प्रमिला देवी के इकलौते 22 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार, खजरैठा नवटोलिया निवासी अर्जुन ठाकुर एवं पुनम देवी के एकलौते पुत्र बंटी कुमार ( 22 वर्ष ) तथा नोनियाचक निवासी पोलेश्वर उर्फ पलटू ठाकुर (65 वर्ष ) एवं उनके पोते दिलखुश कुमार उर्फ दिलो ( 5 वर्ष ) शामिल हैं. मौत की खबर सुनते ही परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. मृतक अंशु कुमार की मां प्रमिला देवी, बंटी कुमार की मां पूनम देवी बेटे के वियोग में बार-बार बेहोश हो रही है. परिजनों की चीत्कार से टोला मोहल्ला सहित गांव के लोगों की आंखें नाम है.

होनहार था एकलौता बेटा अंश व बंटी, बुझ गया घर का चिराग

अंशु कुमार एवं बंटी कुमार के परिजनों को अपने एकलौते बेटे पर नाज था कि बेटा पढ़-लिखकर नौकरी प्राप्त कर घर को संभालेगा. दोनों स्नातक करके तैयारी कर रहा था. लेकिन शायद भगवान को यह मंजूर नहीं था. इस सड़क हादसे में दोनों घरों का चिराग सदा के लिए बुझ गया. वहीं नोनियाचक में भी दादा पोता की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. भामा देवी अपनी पति एवं माला देवी अपनी पुत्र के वियोग में फफक फफक कर रो रही है. मृतक का शव गांव पहुंचते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

फूफेरे भाई की शादी में शरिक होन आया था अमन व मोनू

सड़क हादसे के बाद मानसी थाना क्षेत्र के रोहियार गांव भी दहल उठा. बताया जाता है कि उमेश ठाकुर का पुत्र मोनू कुमार एवं दिनेश ठाकुर का पुत्र अमन कुमार की मौत सड़क हादसे में हो गई. ये दोनों अपने फूफेरे भाई की शादी में शरीक होने आये थे. शायद नियति को यह मंजूर नहीं था और दोनों का शव उनके घर पहुंचा यह खबर जैसे ही गांव वालों को लगी पूरा गांव मृतक के घर पर उमड़ गया. परिजन शव को देखकर लगातार मूर्छित हो रहे थे.

मोहनपुर में भी पसरा मातम, वर वधू का रो-रो कर हाल है बुरा

चौथम थाना क्षेत्र के ठुठ्ठी मोहनपुर पंचायत के मोहनपुर गांव में रविवार की रात समर ठाकुर की पुत्री कोमल की शादी धूमधाम से संपन्न हुई. बताया जाता है कि बारात रविवार की देर रात लगभग दो बजे मड़ैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बिठला गांव से मोहनपुर पहुंची. शादी संपन्न होने के बाद बारात लगभग पांच बजे मोहनपुर से वापस अपने गांव लौट रही थी कि तभी पसराहा एनएच 31 पर हादसा हुआ. घटना की सूचना जैसे ही वधु पक्ष के घर पहुंची कोहराम मच गया. दुल्हा सौरभ अपनी सुध खो बैठा.

स्थानीय लोगों की माने तो बारात रविवार की देर रात खाना खाकर सभी बारात चलने को तैयार हो गए. वधु पक्ष के लोगों ने बारात को रोकने की काफी कोशिश की. लेकिन वे लोग नहीं माने. सभी गाड़ी लेकर चलते बने. सोमवार की सुबह मनहूस खबर पहुंची. दुल्हन बनी कोमल पर भी गम का पहाड़ टूट पड़ा. सभी लोग सदर अस्पताल जाकर जानकारी ली. वधु पक्ष के लोगों ने बताया कि बारात के लिए ठहरने का भी प्रबंध किया गया था. लेकिन, सभी जिद्द कर यहां से निकल गए. सभी उस पल को कोस रहे थे जिस समय बारात लौट रही थी. खुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया. वधु पक्ष के लोगों का रो रोकर बुरा हाल था.

मानसी के रोहियार में दो भाईयों एक साथ उठी अर्थी , बुझ गया घर का चिराग

चौथम प्रखंड की मोहनपुर ठुठ्ठी पंचायत के ठाकुर टोला से बारात लौटने के दौरान सड़क हादसे में दो चचेरे भाई की मौत हो गई. दो चचेरे भाई की मौत से गांव में मातम छाया हुआ है. बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर दोनों चचेरे भाई का शव रोहियार गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. हर तरफ चीख पुकार मच गया. हर लोगों की आंखें नम हो गई. मृतक के माता पिता बार बार शव को देख बेहोश हो रहे थे.

एक साथ उठी दो भाईयों की अर्थी से रो पड़ा गांव

रोहियार गांव से एक साथ दो भाईयों की अर्थी उठी तो पूरा गांव रो पड़ा. बताया जाता है कि रोहियार गांव निवासी उमेश ठाकुर के 11 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार ननिहाल बिठला गांव चचेरे भाई अमन कुमार सहित परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने गया था. बिठला गांव से बीते रविवार की देर शाम अन्य बारातियों के साथ बारात ठुठ्ठी मोहनपुर पहुंची. जहां शादी समारोह संपन्न होने के बाद सोमवार की सुबह बारात ठुठ्ठी गांव से बिठला गांव लौटने के दौरान एनएच 31 पेट्रोल पंप से 200 मीटर पश्चिम सड़क दुघर्टना में दोनों भाई की मौत हो गयी.

तीन बहन में एकलौता भाई था मोनू

सड़क हादसे की सूचना मिलते ही ही रोहियार गांव निवासी मृतक की मां सुचीता देवी पिता उमेश ठाकुर अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों की चीत्कार से लोगों का दिल दहल गया. बताया जाता है कि मोनू भाई में अकेला था. मोनू की मौत से घर का चिराग बुझ गया. ग्रामीणों ने बताया कि मोनू तीन बहन में एकलौता भाई था. माता पिता के मन्नते के बाद मोनू का जन्म हुआ था. मोनू घर का सबसे छोटा संतान था.

परिवार के सभी सदस्य मोनू को काफी प्यार दुलार करता था. घटना की सूचना मिलते ही सरपंच विनोद यादव,सामाजिक कार्यकर्ता दयाराम ठाकुर, वार्ड सदस्य विजय ठाकुर, रंजीत ठाकुर, मोदन ठाकुर, बिजल ठाकुर,सजन ठाकुर, हरिनारायण ठाकुर ,शैलेन्द्र यादव,कप्पल यादव, राम बालक यादव,मनिष यादव, इंदल यादव, जोगी यादव सहित सैकड़ों लोग पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया.

झपकी आने के बाद ड्राइवर का बिगड़ा संतुलन सीधे लोडेड ट्रैक्टर ट्राली से टकरायी

परबत्ता प्रखंड के पसराहा थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ. हादसे में तीन किशोर सहित 7 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. एक व्यक्ति ने सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया. बांकी बचे तीन लोगों को मायागांज रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि एक को छोड़कर बांकी बचे सभी की स्थिति नाजुक बनी हुई है.

सड़क हादसे में जान गंवाने वालों में मानसी थाना क्षेत्र के रोहियार गांव के अमन कुमार उम्र 19 वर्ष पिता स्व. दिनेश ठाकुर व उसी गांव के मोनू कुमार उम्र 11 वर्ष पिता उमेश ठाकुर, परबत्ता बिशौनी के अंशु कुमार उम्र 22 वर्ष पिता विकास ठाकुर, मड़ैया बिठला के प्रकाश सिंह उम्र 59 वर्ष पिता रोहिण सिंह व उसी गांव के गौतम कुमार उम्र 10 वर्ष पिता विनोद ठाकुर, परबत्ता खजरैठा के बंटी कुमार उम्र 22 पिता अर्जुन ठाकुर, भरतखंड नोनियाचक के पालेश्वर उर्फ पलटू ठाकुर उम्र 68 वर्ष पिता राम ठाकुर है.

जबकि भरतखंड नोनियाचक गांव के दिलखुश उर्फ दिलो कुमार उम्र 12 वर्ष पिता विकास ठाकुर बताया जा रहा है. बिठला गांव के धर्मेंद्र कुमार पिता कारे शर्मा भागलपुर ओलियाबाद, सचिन ठाकुर पिता नरेश ठाकुर झंडापुर बिहपुर, कुंदन कुमार पिता कारे ठाकुर पुनौर पसराहा का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है.
एक ही वाहन पर चालक सहित 13 लोग थे सवार

मिली जानकारी के अनुसार एसयूवी पर चालक सहित 13 लोग सवार थे. एसयूवी का चालक नयागांव राजपूत टोला का बताया जा रहा है. लेकिन, मौके से फरार हो गया. बारातियों से भरी एसयूवी एक सीमेंट लदे ट्रैक्टर से टकरा गई. दुर्घटना इतना भीषण था कि कई शव वाहन में फंस गये और काफी मशक्कत बाद पुलिस एवं मौजूद लोगों ने शव को बाहर निकाला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं परिजनों के बीच घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई थी.

चौथम मोहनपुर से मड़ैया के बिठला गांव लौटने के दौरान हुआ हादसा

मड़ैया थाना क्षेत्र के बिठला गांव निवासी इंद्रदेव ठाकुर के मंझले पुत्र की शादी समारोह में शामिल होने के लिए सभी लोग चौथम ठुठ्ठी मोहनपुर के ठाकुर टोला गये थे. वहां से अहले सुबह लौटते वक्त एनएच 31 पसराहा विधारतन पेट्रोल पंप के समीप बारातियों से खचाखच भरी वाहन सीमेंट लदे ट्रैक्टर से टकरा गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वाहन पर बारह लोग सवार थे. बताया जाता है कि एसयूवी के चालक को नींद आने के कारण यह भीषण हादसा हुआ. घटना की जानकारी जैसे ही शादी समारोह वाले परिवार को लगी घटनास्थल पर भारी संख्या में लोग पहुंच गए.

घंटों आपाधापी का माहौल बना रहा. कई लोग अपनों की तलाश में रोते बिलखते देखें गये. सड़क हादसे में जान गंवाने वाले लोग सभी लोग इंद्रदेव ठाकुर के नजदीक के संबंधी हैं. इधर, बिठला गांव में भी मातमी सन्नाटा है और गांव के लोग घटनास्थल पर लगातार पहुंचते रहे. टक्कर इतना जोरदार था कि बारातियों से लदा वाहन सड़क से काफी दूर गहरे गड्ढे में चला गया. जबकि ट्रैक्टर भी सड़क के दूसरे किनारे गढ्ढे में जा पहुंचा. घटनास्थल पर काफी देर जाम की स्थिति बन गई. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस नियंत्रित करने में जुटे रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें