गश्ती व वाहन चेकिंग को कारगर एवं प्रभावशाली बनाएं: डीआईजी

डीआईजी ने पुलिस केंद्र स्थित अतिथि गृह का भी निरीक्षण किया

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 9:39 PM

खगड़िया. बेगूसराय प्रक्षेत्र के डीआईजी आशीष भारती ने शनिवार को पुलिस केंद्र व पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया. पुलिस केंद्र में डीआईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार भी मौजूद रहे. डीआईजी ने पुलिस केंद्र का निरीक्षण करते हुए एसपी से कई जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान उन्होंने नवनियुक्त सिपाहियों को प्रशिक्षण देने, उनके रहने, खाने-पीने की व्यवस्था के बारे में जानकारी लिया. साथ ही नियमित पीटी परेड कराने का निर्देश दिया. उन्होंने परेड ग्राउंड को साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया. डीआईजी ने पुलिस केंद्र स्थित अतिथि गृह का भी निरीक्षण किया. अतिथि गृह को भी साफ सफाई रखने का निर्देश दिया. उन्होंने पुलिस व्यवस्था, जनसेवा से संबंधित गतिविधियों और सुरक्षा प्रबंधों की भी समीक्षा की. उन्होंने मौके पर कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ व प्रभावी बनाने पर जोर दिया. इसके बाद डीआईजी ने पुलिस कार्यालय में एसपी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, यातायात पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय एवं अंचल पुलिस निरीक्षक के साथ बैठक की. बैठक में डीआईजी ने निर्देशों का अनुपालन करने, कांडों के निष्पादन, वारंट कुर्की के निष्पादन, न्यायालय में गवाहों के उपस्थापन, स्पीडी ट्रायल में तेजी लाने, विजिबल पुलिसिंग के तहत प्रभावी गश्ती करने, अभियान चलाकर अपराधियों की गिरफ्तारी करने तथा अपराधियों की संपत्ति को जब्त करने का निर्देश दिए. साथ ही महिला थाना अध्यक्ष को महिला थाना में दर्ज कांडों के निष्पादन पर जोड़ देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण को लेकर गश्ती और वाहन चेकिंग को कारगर एवं प्रभावशाली बनाने का निर्देश दिया. इसके लिए एसपी और एसडीपीओ सहित वरीय अफसरों को निरीक्षण करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर अपराधियों की गिरफ्तार करने, अवैध खनन और मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और तस्करों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मौके पर सदर एसडीपीओ मुकुल रंजन, अलौली एसडीपीओ संजय कुमार , नगर थानाध्यक्ष राकेश गुप्ता, चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष सिंटू कुमार आदि पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version