Loading election data...

हत्या के विरोध में भाकपा माले लिबरेशन ने किया प्रतिवाद मार्च

राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत सुनील चंद्रवंशी की हत्या के खिलाफ भाकपा माले लिबरेशन ने समाहरणालय के समक्ष प्रतिवाद मार्च बुधवार को निकाला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 11:54 PM

खगड़िया. राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत सुनील चंद्रवंशी की हत्या के खिलाफ भाकपा माले लिबरेशन ने समाहरणालय के समक्ष प्रतिवाद मार्च बुधवार को निकाला गया. प्रतिवाद मार्च को संबोधित करते हुए माले नेता अधिवक्ता प्राणेश कुमार ने कहा कि पूरा बिहार अपराधियों के गिरफ्त में है. पुलिस प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. श्री कुमार ने कहा कि राजनीति हत्याओं का दौर बिहार में चल रहा है. पहले वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी के पिता की हत्या फिर अरवल के सुनील चंद्रवंशी की हत्या इसी की एक कड़ी है. श्री कुमार ने मांग किया कि कामरेड सुनील कुमार चंद्रवंशी के हत्यारे को स्पीडी ट्रायल चलकर फांसी दिया जाय. प्रतिवाद कार्यक्रम में सुभाष सिंह, दिलीप मुखिया, रंजीत कुमार, मीनू कुमारी, आशा देवी, पार्वती देवी, विकास कुमार सहित दर्जनों माले कार्यकर्ता उपस्थित थे. जिलाधिकारी को माले कार्यकर्ता ने ज्ञापन सौंपा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version