मां कात्यायनी मंदिर में ममता मेहरोत्रा ने की पूजा-अर्चना
बिहार सरकार के मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा की पत्नी ममता मेहरोत्रा ने शनिवार को मां कात्यायनी मंदिर में पूजा अर्चना की
खगड़िया. बिहार सरकार के मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा की पत्नी ममता मेहरोत्रा ने शनिवार को मां कात्यायनी मंदिर में पूजा अर्चना की. पूजा के बाद मां कात्यायनी मंदिर के पदाधिकारियों ने उन्हें मां कात्यायनी का प्रतिक चिन्ह भेंट किया. पूजा के बाद ममता मेहरोत्रा ने अपने परिवार व समाज के लिए सुख शांति की मंगलकामना की. मौके पर दार्शनिक शंभू, नीलम देवी, मां कात्यायनी न्यास समिति के उपाध्यक्ष युवराज शंभू, कात्यायनी न्यास समिति के सचिव राजेन्द्र पासवान, न्यास समिति के कोषाध्यक्ष सिंपी कुमारी, न्यास समिति के सदस्य सह रोहियार के सरपंच विनोद यादव, कात्यायनी न्यास समिति के सदस्य ललन यादव, धीरेंद्र यादव, मुरली यादव,नाथो चौधरी, भवेश यादव, कैलाश प्रसाद वर्मा, चन्द्रदेव सिंह, राजेश सिंह, भानुप्रताप सिंह, जयवर्द्धन सिंह ने पूजा अर्चना की. वहीं सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग, बेगूसराय बंदोवस्त पदाधिकारी विजय कुमार सिंह, अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण खगड़िया विमल कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, साहेबपुर कमाल प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेन्द्र राजन ने पूजा अर्चना किये. पूजा अर्चना के बाद मुख्य सचिव की पत्नी ममता मेहरोत्रा ने दार्शनिक शंभू के माता-पिता से आशीर्वाद प्राप्त की. उन्होंने मां कात्यायनी के दर्शन के बाद कहा कि यहां हमें एक अलग तरह की अनुभूति हुई. उन्होंने कहा कि यहां हम आगे भी आते रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है