सड़क दुर्घटना में जख्मी बुजुर्ग की इलाज के दौरान, मौत
सड़क दुर्घटना में जख्मी बुजुर्ग की इलाज के दौरान, मौत
खगड़िया. सड़क दुर्घटना में जख्मी बुजुर्ग की इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गयी. मृतक के परिजनों ने बताया कि घटना बीते शनिवार दोपहर की बतायी जा रही है. जख्मी बुजुर्ग को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. परिजनों द्वारा जख्मी बुजुर्ग को इलाज के लिए पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां, इलाज के दौरान शनिवार रात्रि जख्मी बुजुर्ग की मौत हो गयी. मृतक के परिजनों ने बताया कि खगड़िया बखरी पथ पर सड़क पार कर रहे थे. सड़क पार करने दौरान एक अज्ञात वाहन की ठोकर से बुजुर्ग की मौत हो गयी. मृतक बुजुर्ग की पहचान गंगौर थाना क्षेत्र के शोभनी गांव निवासी 60 वर्षीय अरविंद कुमार सिंह रूप में की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है