मानस इंटरनेशनल स्कूल ने मुंगेर को 58 रनों से हराया
मानस स्कूल के मैनेजर विकास द्वारा अजय को सम्मानित किया गया
खगड़िया. शहर के कृषि बाजार समिति खेल मैदान में मंगलवार को सीए अनुज कुमार मैत्री कप टूर्नामेंट का तीसरा मैच खेला गया. मंगलवार को मानस इंटरनेशनल स्कूल बनाम मुंगेर के बीच खेला गया. जिसमें मानस इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने 58 रनों से जीत हासिल की. मानस इंटरनेशनल स्कूल के टीम के कप्तान विश्वजीत गोपाला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. मानस इंटरनेशनल स्कूल टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 204 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. जवाब में खेलने उतरी मुंगेर की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 145 रन पर सिमट गयी. इसी प्रकार मानस इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने 58 रनों से जीत हासिल की. टूर्नामेंट का मैन ऑफ द मैच अजय कुमार को दिया गया. मानस स्कूल के मैनेजर विकास द्वारा अजय को सम्मानित किया गया. मानस स्कूल की ओर से बल्लेबाजी करते हुए खिलाड़ी जितेंद्र ने 24 गेंदों पर 66 रन, ब्रजेश ने नाबाद 14 गेंद में 34 रन, सचिन तोमर ने नाबाद 22 गेंद पर 34 रन, रोहन ने 16 गेद में 28 रन का टीम को योगदान दिया. मुंगेर टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए मो शहील ने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट, निर्मल ने 4 ओवर में 48 रन देकर 2 विकेट, नेहाल 4 ओवर 31 रन देकर 1 विकेट और अभिराज ने 4 ओवर में 53 रन देकर 1 विकेट चटकाया. वहीं मुंगेर की टीम की ओर बल्लेबाजी करते हुए खिलाड़ी रोहित ने 37 गेंद पर 57 रन, निर्मल ने 13 गेंद पर 21 रन, राहुल सिंह 19 गेंद 17 रन, राजन ने 8 गेंद पर 12 रन का योगदान दिया. वहीं मानसी स्कूल की टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए अजय कुमार ने 4 ओवर में 26 रन देकर 5 विकेट,अमन ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट, ब्रजेश ने 3 ओवर में 24 देकर 1 विकेट, सावन ने 0.4 ओवर में 6 देकर 1 विकेट चटकाया. टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका में बिनोद झा और मनोहर कुमार ने निभाया. जबकि स्कोरर की भूमिका में वैभव विशाल और अभिजीत आनंद थे. वहीं उद्घोषक के रूप में सुमित कुमार बाबा, मानवेंद्र, रवि कुमार, प्रेम कुमार और रोहित सिन्हा थे. टूर्नामेंट का मुख्य अतिथि प्रभाकर प्रभार, राकेश कुमार सिंह, जितेंद्र, दीपक सेंगर, किशन कश्यप, अजय, रोहन, शशिकांत, दीपक, मोनल, विकाश और नमनदीप सेंगर सहित हजारों की संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है