22 वां बनारसी प्रसाद मेमोरियल अंतर जिला निःशुल्क शतरंज प्रतियोगिता में मानव ने लाया प्रथम स्थान

22 वां बनारसी प्रसाद मेमोरियल अंतर जिला निःशुल्क शतरंज प्रतियोगिता में मानव ने लाया प्रथम स्थान

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 10:21 PM

मानसी. नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी के तत्वावधान में आयोजित 22 वां बनारसी प्रसाद मेमोरियल अंतर जिला नि शुल्क शतरंज प्रतियोगिता गुरुवार की देर शाम मानसी नगर पंचायत स्तिथ जीडी एकेडमी के खेल परिसर में संपन्न हो गया. अंडर 15 में खगड़िया के मानव कुमार अपने सभी सातों राउंड का मैच जीतकर सात अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं द्वितीय स्थान दरभंगा के प्रिंस पासवान जिन्होंने 6 अंक प्राप्त किया था, जबकि तीसरे स्थान पर बेगूसराय कि वैष्णवी वत्स और फिर चौथे स्थान पर दरभंगा की खुशबू कुमारी रही. अंडर 11 में प्रथम स्थान पर नवादा के आयुष वैभव, द्वितीय स्थान पर सहरसा की चंचल कुमारी, तीसरे स्थान पर नालंदा के याशु यशस्वी और चौथें स्थान पर मानसी खगड़िया के मोनु कुमार रहे. अंडर 9 में बेगूसराय के बिष्णु वैभव प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पर लखीसराय के वैभव आंनद, तीसरे स्थान पर खगड़िया के साकेत सुमन और चौथे स्थान पर लखीसराय के नन्हें स्टार कृष्णा कुमार रहे. सभी बारह विजेता खिलाड़ी को प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि बिहार शतरंज संघ पटना के संयुक्त सचिव शिवप्रिय भारद्वाज और विशिष्ट अतिथि खगड़िया के प्रसिद्ध शतरंज खिलाड़ी सहित प्रशिक्षक जे के जवाहर ने ट्राफी देकर सम्मानित किया. प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक सीनियर नेशनल आर्बिटर चन्द्र राज व सहायक के रूप में केशव कुमार यशवन्त, माधव कुमार यशवन्त, श्रीनाथ विनायक, आर्यन राज थे. मौके पर अकादमी के संस्थापक सचिव प्रेम कुमार यशवंत, राम विनय यादव, वैदिक प्रवक्ता शिवशंकर आर्य, देवशरण यादव, सिकन्दर यादव, इंद्र भूषण कुमार, अर्चना कुमारी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version