शतरंज के अंडर 14 में मानव व अंडर 11 में बेगूसराय की वैष्णवी बनी विजेता
सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया
मानसी.
नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी के तत्वावधान में 21वीं बनारसी प्रसाद मेमोरियल अंडर 14 एक दिवसीय अंतर जिला नि-शुल्क रेपिड शतरंज प्रतियोगिता मंगलवार देर शाम मानसी नगर पंचायत के जीडी एकेडमी में संपन्न हुई. अंडर 14 में खगड़िया के मानव कुमार ने प्रथम व आदर्श ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. जबकि तृतीय और चतुर्थ स्थान पर मानसी के प्रेम कुमार और मंयक कुमार रहे. वही अंडर 11 में बेगूसराय की वैष्णवी वत्स प्रथम विजेता रही. जबकि द्वितीय स्थान पर मानसी के मोनू कुमार और तीसरे स्थान पर बेगूसराय के बिष्णु वैभव रहे. इसी तरह चतुर्थ स्थान पर मानसी की भारती कुमारी रही. सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि चकहुसैनी मानसी के पूर्व पंचायत समिति सदस्य छत्रधारी राम, विशिष्ट अतिथि भागवत कथा प्रवाचक बैजु शास्त्री, सामाजिक कार्यकर्ता नरेश कुमार दास सहित नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी के संस्थापक सचिव प्रेम कुमार यशवन्त, शतरंज खिलाड़ी माधव कुमार यशवन्त, बादल कुमार, शिक्षक अरविंद कुमार, सेवा निवृत्त शिक्षक रामविनय यादव, देवशरण यादव, सिकन्दर यादव, रमेश निराला, अर्चना कुमारी, खुशबू कुमारी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है