18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शतरंज प्रतियोगिता में खगड़िया के मानव कुमार को मिला तीसरा स्थान

शतरंज प्रतियोगिता में खगड़िया के मानव कुमार को मिला तीसरा स्थान

प्रतिनिधि,मानसी

लखीसराय जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में प्रोफेसर डॉ रामबहादुर सिंह स्मृति शतरंज प्रतियोगिता खेल भवन में सम्पन्न हो गया. प्रतियोगिता में खगड़िया के पांच शतरंज खिलाड़ी भी शामिल हुए. यह प्रतियोगिता दो वर्गों में अलग-अलग कराया गया. एक वर्ग में सीनियर खिलाड़ी और दूसरे वर्ग में अंडर 15 और अंडर 10 के खिलाड़ी को खिलाया गया. खगड़िया के सीनियर और जूनियर वर्ग के परिणाम में सिनियर वर्ग में क्रमशः शुभम कुमार को चौथा स्थान, मनोज कुमार राय को बारहवां स्थान, अंडर 15 के खिलाड़ी माधव कुमार यशवंत ने सीनियर वर्ग में खेलते हुए तेरहवां स्थान प्राप्त किया. सीनियर वर्ग में तीस खिलाड़ी और जूनियर वर्ग में एकतीस खिलाड़ी खेल रहे थे. उक्त जानकारी नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी के संस्थापक सचिव प्रेम कुमार यशवंत ने दी. वही अंडर 15 जूनियर वर्ग में अरुण मध्य विद्यालय खगड़िया के शतरंज खिलाड़ी मानव कुमार को 31 खिलाड़ियों के बीच खेलते हुए तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. वही अंकित कुमार तिबारी को आठवां स्थान प्राप्त हुआ. मानव कुमार के तीसरे स्थान प्राप्त करने पर आयोजक लखीसराय जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष प्रकाश महतों, विशिष्ट अतिथि नालंदा कि प्रख्यात महिला चिकित्सक किरण कुमारी, नशा मुक्त भारत के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार यशवंत ने संयुक्त रूप से ट्राफी और नगद पांच सौ रुपये देकर सम्मानित किया. खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन पर शुभकामनाएं संदेश देने बाले में अकादमी के अध्यक्ष अभय कुमार विक्की, उपाध्यक्ष विवेक भगत, संयुक्त सचिव कामरेड संजय कुमार, अमित कुमार छोटू, सदस्य अनुज कुमार, संजय जयसवाल, कोषाध्यक्ष अंबुज कुमार पौद्धार, खिलाड़ी अमरनाथ गुप्ता, केशव कुमार यशवंत व जिले के खेलप्रेमी ने बधाई व शुभकामनाएं संदेश भेजा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें