खगड़िया. आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम के नेतृत्व में उप निरीक्षक निक्की कुमारी, सहायक उप निरीक्षक रणबीर कुमार, आरक्षी सज्जन कुमार व उत्पाद विभाग के राजेश कुमार सिंह ने डाउन अवध असाम एक्सप्रेस के रुकते ही तेजी से भाग रहे एक युवक को पकड़ा. युवक के पिट्टू बैग और एक झोले में राजस्थान निर्मित मदिरा रॉयल क्लासिक व्हिस्की टेट्रा पैक बरामद किया गया. पूछताछ पर बताया कि मानसी थाना क्षेत्र के बंगलिया निवासी शिवशंकर यादव के पुत्र रंजन कुमार है. दिल्ली से शराब लेकर मानसी जा रहा था. एक्साइज विभाग के अवर निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा द्वारा मौके पर विधिवत जपती सूची बनाकर बरामद समान को जब्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है