पंचायत समिति की बैठक में सदस्यों ने उठाये कई मुद्दे

बैठक में पूर्व में किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 11:58 PM

चौथम. प्रखंड के आइटी भवन स्थित समिति सभागार में शुक्रवार को प्रमुख शोभा देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई, जिसमें पीएम आवास, शिक्षा, विद्युत आपूर्ति, भूमि परिमार्जन, स्वास्थ्य समेत विकास योजनाओं पर चर्चा की गयी. बैठक शुरू होते ही सदस्यों ने मनरेगा पर कई सवाल किये. सदस्यों ने विद्युत आपूर्ति में गड़बड़ी का मामला उठा दिया. इनका आरोप था कि विभागीय लापरवाही के चलते प्रखंडवासियों को गर्मी में कम बिजली मिल रही है. कुछ सदस्यों द्वारा भूमि परिमार्जन को लेकर सवाल उठाये गये. साथ ही बैठक में पूर्व में किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी. साथ ही समिति सदस्यों द्वारा किये जाने वाले कार्यों की सूची जमा की गयी. बैठक में बीडीओ मिन्हाज अहमद, बीपीआरओ प्रमथ मयंक, पीओ अरविंद कुमार झा, सांख्यिकी पदाधिकारी श्याम कुमार , बीसीओ प्रवीण कुमार, एमओ रेशमा रानी, बीइओ अरविंद कुमार, बीएओ सरयुग रविदास, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अनिल कुमार, बीपीएम राजेश कुमार, मुखिया शशिभूषण कुमार, मो आजम उद्दीन, प्रिंस कुमार, सोनी देवी, पंसस मंजू देवी, मुरारी कुमार, गोविंद कुमार,रामप्रीत कुमार, केवल राम, निभा देवी, गुड़िया कुमारी, सोनी देवी, पूजा राय, रेणु देवी, पिंकी देवी, मोहन कुमार, अनिल कुमार सिंह, विकाश कुमार, मंटू सिंह, कापो यादव, मनोज कुमार सिंह, नीरज कुमार, निकेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version