बेलदौर. थाना क्षेत्र के यूनियन बैंक पीरनगरा के समीप वर्चस्व एवं पूर्व रंजिश को लेकर एक पक्ष द्वारा कई चक्र हवाई फायरिंग कर जानलेवा हमला करने का कोशिश किया गया. घटना सोमवार की बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंचकर तीन खोखा बरामद कर मामले की पड़ताल कर रही है. पीरनगरा गांव निवासी स्व. विष्णु देव यादव के पुत्र पंकज यादव ने थाना में आवेदन देकर कहा कि वह पीरनगरा गांव से प्रखंड कार्यालय काम से जा रहे थे. इसी दौरान निर्मल कुमार, प्रिंस कुमार, बबलू कुमार सहित अन्य अज्ञात लोगों ने पीरनगरा मोड़ के समीप जान मारने की नियत से अंधाधुंध फायरिंग किया. गोली की आवाज सुनकर वह उदो शर्मा के घर की ओर भाग गया. घर में घुसकर जान बचायी. बताया कि आरोपित उक्त स्थल पहुंचकर ग्रामीणों से पूछताछ कर रहे थे कि पंकज कुमार एवं दीपक कुमार कहां छिपा है. वहीं दहशत फैलाने की मंशा से आरोपियों ने उक्त स्थल समीप कई राउंड हवाई फायरिंग की. लोगों की माने तो शराब एवं कोरेक्स कारोबार में दखलंदाजी को लेकर गोलीबारी की घटनाएं घटित हो रही है. इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्व रंजिश को लेकर दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी करने की सूचना मिली थी. पुलिस मामले की छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है