चौथम. मानसी थाना क्षेत्र के धमारा घाट स्टेशन बाजार में इन दिनों दुकानदाररों से रंगदारी मांगना आम बात है. बीते बुधवार की शाम करीब आठ बजे दुकानदार दुकान बंद कर रहे थे. इसी दौरान खर्ररा मुसहरी टोला के कुछ असामाजिक तत्व के लोग आधा दर्जन की संख्या में हथियार से लैस होकर मानदेव वस्त्रालय में आकर धमकी देने लगे. असामाजिक तत्व के लोगों ने दुकानदार मनदेव साह को कहा कि सभी दुकानदार मिलकर हर महीना 50 हजार दो, नहीं तो दुकान खोला तो एक-एक करके सभी दुकानदार को जान से मार देंगे. इतना ही कहते हुए हथियार से फायरिंग करते हुए गाली गलौज करते हुए फरार हो गये. इसी विरोध में दुकानदारों ने गुरुवार को दिनभर अपनी दुकानें बंद रखी. दुकानदार मनदेव साह ने कहा कि धमारा घाट स्टेशन बाजार में दुकानदार सुरक्षित नहीं है. इस कारण हमलोग सभी दुकानदार भाई डरे व सहमे हुए हैं. धमारा घाट स्टेशन बाजार के दुकानदार रौशन साह, शंकर महतो, मोहन यादव, छट्ठू साह, मिथलेश कुमार, सुभाष साह, धर्मेंद्र साह, सुमन साह, ललन यादव, गुड्डू साह, डोमी साह, सुनील साह, गांधी महतो, विनोदी महतो, रोहित साह, रंजीत साह, नीतीश कुमार, हरि यादव, दीपक यादव, अरुण चौधरी, अनिल यादव, वासो यादव, भरत साह, पंकज यादव, विजेंद्र साह, पंकज सिंह, धर्मेद कुमार आदि 120 दुकानदार दुकान को बंद कर दिनभर दुकान के समाने बैठे रहे. मौके पर पूर्व जिप उपाध्यक्ष मिथलेश यादव को गुरुवार की सुबह जानकारी मिलते ही पहुंचकर मामले की जानकारी ली. वहीं सूचना पर मानसी सहायक पुलिस बल मो रफीक आलम समेत पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. उक्त नामित अपराधी के घर जाकर छापेमारी भी की गयी, जबकि मौके से अपराधी भागने में सफल रहे. जबकि पूर्व जिप उपाध्यक्ष मिथलेश यादव और मानसी थाना पुलिस के द्वारा सभी दुकानदार को उक्त अपराधी को गिरफ्तारी का आश्वासन देकर देर शाम में सभी दुकान को खोलवाया गया है. इधर मानसी थाना अध्यक्ष शुभम कुमार पांडेय ने कहा कि आवदेन मिला है. जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है