जर्जर स्टॉल को तोड़कर पिंक सीटी की तरह गौशाला में बनेगा मार्केट

शहर के गौशाला रोड स्थित गौशाला परिसर में जर्जर स्टॉल को तोड़कर पिंक सीटी की तरह मार्केट का निर्माण कराया जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 10:12 PM

-जर्जर हो चुके गौशाला के स्टॉल तोड़कर बनेंगी नयी दुकानें -गौशाला की जमीन पर 200 से अधिक स्टॉल का होगा निर्माण खगड़िया. शहर के गौशाला रोड स्थित गौशाला परिसर में जर्जर स्टॉल को तोड़कर पिंक सीटी की तरह मार्केट का निर्माण कराया जायेगा. बताया जाता है कि गौशाला परिसर में दो सौ से अधिक स्टॉल का निर्माण कराने की योजना तैयार की गयी है. मालूम हो कि गौशाला की आमदनी बढ़ाने सहित स्टॉल आवंटन कर अधिक से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए पिछले महीने गौशाला कमेटी की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया. जर्जर स्टॉल को तोड़कर नए स्टॉल बनाने की योजना पर मुहर लग चुकी है. अब पुराने स्टॉल को तोड़ने की कवायद शुरू होगी. गौरतलब है कि वर्तमान में गौशाला के पास करीब 31 स्टॉल है, जिसे कई साल पूर्व लोगों को आवंटित किया गया था. तब महज आठ सौ रुपये में ये स्टॉल आवंटित हुए थे. अगर बाजार की दुकान के किराये की बात करें तो इसके आस- पास 3 से 5 हजार रुपये प्रति महीने की दर से दुकान किराये पर लगती हैं. यानि वर्तमान में गौशाला को खुले बाजार से करीब 4 से 5 गुणा कम किराया प्राप्त होता है. हालांकि गौशाला के स्टॉलों में ताला लटका रहा है. इधर पूछे जाने पर गोशाला कमेटी के अध्यक्ष सह एसडीओ अमित अनुराग ने बताया कि कमजोर/ जर्जर हो चुके गौशाला के स्टॉल को तोड़कर नयी दुकान बनाने पर कमेटी की मुहर लग चुकी है. निश्चित ही कई दुकानों बनने के बाद न सिर्फ गौशाला को किराये से प्राप्त होने वाली आमदनी कई गुणा बढ़ जाएगी, बल्कि दुकान के माध्यम से कई परिवारों का भरण-पोषण भी होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version