विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
फोटो-32कैप्सन-सदर अस्पताल शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंच परिजन.
खगड़िया. मोरकाही थाना क्षेत्र के अमौसी पिकेट निवासी एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. घटना शुक्रवार दोपहर की बतायी जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक महिला की पहचान अमौसी पिकेट के श्याम घरारी प्रास वार्ड संख्या 4 निवासी धुरूप सदा की 27 वर्षीय पत्नी चंचला कुमारी के रूप में हुई है. मृतका के चाचा योपिंद्र सदा के बताया कि ससुराल में हमेशा सास व ननद व उनकी बेटी प्रताड़ित करती थी. प्रताड़ना से तंग आकर चंचला ने सुसाइड कर लिया. बताया जाता है कि बेटी की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी. चंचला अपने पीछे एक साल के बेटे को छोड़ चली गई. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. अमौसी पुलिस ने शव को पंचनामा बना कर परिजनों को सौंप दिया.