शहीद कैप्टन आनंद के बलिदान को नहीं भुलाया जा सकता हैं : विधायक
कार्यक्रम के दौरान 10 वीं एवं 12 वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को विधायक द्वारा सम्मानित किया गया
खगड़िया. प्रखंड क्षेत्र के नयागांव श्रीकृष्ण सिंह इंटर उच्च विद्यालय के प्रांगण में स्थापित स्मारक शहीद कैप्टन आनंद कुमार की द्वितीय शहादत दिवस मनायी गयी. मौके पर परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने शहीद के स्मारक पर माल्यार्पण किया. वहीं कार्यक्रम के दौरान 10 वीं एवं 12 वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को विधायक द्वारा सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि शहीदों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता. वीर जवानों की बदौलत ही हम हमेशा चैन की नींद सोते हैं. हम सबका फर्ज बनता है देश पर मर मिटने वाले शूरवीरों की कुर्बानियों को हमेशा याद रखें व उनके परिजनों की देखभाल करें. छात्र छात्राएं कैप्टन आनंद से प्रेरणा लें जिस तरह कैप्टन आनंद ने एनडीए की पढ़ाई कर सेना में उच्च पद पर पदस्थापित हुए उसी तरह के पढ़ाई का संकल्प आपलोग भी लें. उसके बाद विधायक डॉ संजीव कुमार परबत्ता विधानसभा के सलारपुर ग्राम एवं गोगरी प्रखंड के जमालुद्दीन अहमद खेल मैदान और राटन ग्राम में आयोजित मेला का उद्घाटन किया. विधायक ने कहा कि इस्लाम धर्म को मानने वाले लोगों के लिए यह पहला महीना है. लोग इसमें स्वयं को घायल होकर इमाम हुसैन के बलिदान को याद करते हैं. मुहर्रम मेले में गंगा जमुनी तहजीब का मिशाल देखने को मिला. सभी लोगों ने मिलकर मेला का आयोजन किया. विधायक ने कहा कि परबत्ता विधान सभा में हिन्दू मुस्लिम मिलकर हर त्योहार को मनाते और आपसी भाई चारा कायम रख कर किसी भी त्योहार को हमारे विधान में चाहे वो हिंदू का या मुसलमान का दोनों मिलकर उत्सवी माहौल में मनाते हैं. मुझे फक्र है मैं उस विधानसभा प्रति निधित्व करता हूं. इसमें पारंपरिक हथियार और ढोल नगाड़े के धुन पर मेला में करतब दिखाते हैं जंगियों का दृश्य देखने लायक था. वहीं मेले में बड़ी संख्या में बच्चे, बूढ़े और महिलाओं की भीड़ थी. मौके पर आर एन सिंह विचार मंच के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार , जेडीयू अध्यक्ष सुबोध साह, जदयू पूर्व प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव कुमार शर्मा, मो शमद आलम , मीडिया प्रभारी मनमन बाबा, पूर्व मुखिया शिरो बाबू, एमडी इम्तियाज अली, रूसतम अली, रवि यादव, राकेश कुमार, विजय कुमार, असलम निहाल उद्दीन, एमडी जाहिद, गौतम पोद्दार आदी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है