माड़र में शहीद जावेद की मनायी पांचवीं शहादत दिवस

माड़र में शहीद जावेद की मनायी पांचवीं शहादत दिवस

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 11:43 PM

मौलाना आजाद कोचिंग सेंटर परिसर में सैकड़ों लोगों ने दिया श्रद्धांजलि प्रतिनिधि, खगड़िया सदर प्रखंड के माड़र दक्षिणी पंचायत स्थित मौलाना आजाद कोचिंग सेंटर में शहीद जावेद की पांचवीं शहादत दिवस मनाया गया. सोमवार की शाम शहादत दिवस पर लोगों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. शहीद जावेद के तैल्य चित्र पर लोगों ने पुष्प अर्पित कर नमन किया. श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ गुलसनोवर ने किया. सभा के बाद ग्रामीणों ने डॉ गुलसनोवर के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च जलालनगर से मोती चौक होते हुए शहीद प्रभुनारायण पार्क पहुंचकर शहीद प्रभुनारायण की प्रतिमा के समक्ष शहीद जावेद को सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि दिया. इससे पहले मौलाना आजाद कोचिंग सेंटर के द्वारा पंचायत के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया. जिसमें छात्र साहिल, उनवान, इनायत, अरबाज, छात्रा रुस्दा परवीन, सायेका परवीन को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. वहीं लोकसभा क्षेत्र के महागठबंधन प्रत्याशी संजय सिंह कुशवाहा ने शहीद के पिता बक्करूद्दीन को शॉल भेंटकर सम्मानित किया. बताया जाता है कि माड़र दक्षिणी निवासी मो बक्करूद्दीन के पुत्र मो जावेद 10 जून 2019 को जम्मू कश्मीर के पूंछ सेक्टर में पाकिस्तान से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे. मौके पर मकसूम राजा, जुल्फिकार अहमद, मो. शादाब आलम, अधिवक्ता राजकुमार शर्मा, एसआई फिरोज आलम, नौशाद आलम, इमरान आलम, अमीक, समराज आलम, अब्दुला, आदिल, इरशाद आलम, आजम व इंजीनियर अली, फिरोज,निसार आलम,संजीव कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version