15 मई तक 21 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा राशन कार्ड

15 मई तक जिले के 21 हजार 902 लोगों के बीच नये राशन कार्ड का वितरण किया जायेगा. जानकारी राशन कार्ड वितरण को लेकर डीएम आलोक रंजन घोष ने दोनों अनुमंडल के एसडीओ को आदेश जारी किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2020 7:09 AM

खगड़िया : 15 मई तक जिले के 21 हजार 902 लोगों के बीच नये राशन कार्ड का वितरण किया जायेगा. जानकारी राशन कार्ड वितरण को लेकर डीएम आलोक रंजन घोष ने दोनों अनुमंडल के एसडीओ को आदेश जारी किया है. डीएम ने अनुमंडल स्तर से कार्ड प्रिंट कर संबंधित लाभुकों को 15 मई तक राशन कार्ड मुहैया कराने को कहा है. सदर अनुमंडल में जहां 12 हजार 520 लाभुकों को राशन कार्ड दिया जायेगा. वहीं गोगरी में 9 हजार 383 लाभुकों को कार्ड दिये जायेंगे.

डीएसओ आदित्य कुमार पियूष ने बताया कि राशन कार्ड वितरण के बाद सभी कार्डधारी समेत कार्ड में शामिल परिवार अन्य सदस्यों को भी 5-5 किलो चावल व गेहूं मिलेंगे. इसके लिये खाद्यान्न की आवश्यकता का आकलन करते हुए दोनों एसडीओ से अविलम्ब अतिरिक्त खाद्यान्न की अधियाचना भेजने को कहा गया है. बता दें कि बीते कुछ माह के दौरान अलग-अलग आरटीपीएस कॉउन्टर पर राशनकार्ड के लिये हजारों लोगों ने आवेदन दिये थे. लेकिन जांच के दौरान 43 हजार 345 आवेदन को बगैर ठोस आधार के अस्वीकृत कर दिया गया. सूत्र बताते हैं कि अस्वीकृत किये गए आवेदनों की जब फिर से समीक्षा की गयी तो 21 हजार 903 आवेदन सही पाये गये. यानी राशन कार्ड के लिये पात्र पाये गये.

इधर समीक्षा के बाद राशन कार्ड के लिये पात्र पाये गये लोगों को डीएम ने 15 मई तक कार्ड मुहैया कराने के आदेश जारी किये हैं.जीविका के जरीये लिये आवेदनों की होगी जांच, पात्र को मिलेगा राशन कार्ड.कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की स्थिति से निपटने के किये विभागीय आदेश के बाद जीविका द्वारा राशन कार्ड से वंचित परिवारों की बनायी गयी सूची की भी जांच करायी जायेगी. जानकारी के मुताबिक जांच के बाद राशनकार्ड के लिये पात्र पाये जाने वाले लोगों नया राशन कार्ड मुहैया कराया जायेगा. डीएसओ ने बताया ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में 20 हजार अधिक लोगों ने आवेदन दिये हैं.

अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा विभागीय प्रक्रियानुसार इन आवेदनों को स्वीकृत अथवा अस्वीकृत किया जायेगा.राशन कार्ड से वंचित ठेला व रिक्सा चालक को मिलेगा कार्ड.राशन कार्ड से वंचित शहरी क्षेत्र के ऑटो चालक, ई-रिक्शा चालक, एवं ठेला चालकों को कार्ड मिलेगा. जानकारी के मुताबिक राज्य स्तर पर आयोजित आपातकालीन प्रबंधन समूह की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में शहरी क्षेत्र में राशन कार्ड से वंचित ऑटो चालक, ई-रिक्शा चालक, रिक्शा एवं ठेला चालकों की सूची तैयार करने सहित उन्हें कार्ड मुहैया कराने को कहा गया है.

ताकि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिये लागू लॉक-डाउन में दिये जा रहे राहत/सुविधाओं का लाभ इन्हें प्राप्त हो सके. बताया जाता है कि राज्य परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने डीएम को पत्र लिखकर इस संबंध में कार्रवाई करने कहा है. डीएम को लिखे पत्र उन्होंने कहा है कि राशनकार्ड नहीं रहने के कारण में ऑटो चालक, ई-रिक्शा चालक, रिक्शा एवं ठेला चालकों के समझ राशन की समस्या उत्पन्न हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version