22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदर अस्पताल के दस किलोमीटर के दायरे में बनेगा मेडिकल कॉलेज:डीएम

तीन दिनों के अंदर एनएच किनारे जमीन की तलाश की जाएगी.

मेडिकल कॉलेज के लिए एनएच 31 किनारे तीन दिनों के अंदर जमीन किया जाएगा चिन्हित

45 दिनों के अंदर मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए किया जाएगा रिपोर्ट

मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन नहीं मिला तो की जाएगी खरीद

खगड़िया. सदर अस्पताल के दस से पंद्रह किलोमीटर के दायरे में मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाएगा. कॉलेज निर्माण के लिए एनएच 31 किनारे जमीन की तलाश की जा रही है. सरकारी जमीन नहीं मिला तो मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन खरीद की जाएगी. शुक्रवार को जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे ने प्रेसवार्ता कर कहा कि 45 दिनों के अंदर मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण की आधारशिला संभव हो सकता है. तीन दिनों के अंदर एनएच किनारे जमीन की तलाश की जाएगी. उन्होंने बताया कि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के मुताबिक 10-15 किलोमीटर के दायरे में जमीन तलाशने का निर्देश आया है. डीएम श्री पांडे ने बताया कि प्रगति संवाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा बीते 16 जनवरी को मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की गयी थी. उन्होंने बताया कि घोषणा किये जाने के बाद 20 दिनों के अंदर मेडिकल कॉलेज के लिए राशि की स्वीकृति दे दी गयी है. जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मेडिकल कॉलेज की घोषणा की गयी है. मेडिकल कॉलेज व अस्पताल निर्माण के लिए 4 अरब 60 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल गयी है. जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के लिए कई कार्य किये जा रहे हैं. जिसमें अटल कला भवन, मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट का निर्माण किया जाएगा.

मेडिकल कॉलेज के लिए तीन सदस्यीय टीम ने की थी जांच

मुख्यमंत्री द्वारा मेडिकल कॉलेज की घोषणा किये जाने के बाद तीन सदस्यीय टीम ने स्थल का जांच की थी. डीएम ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन की जांच बेलदौर, पसराहा, मानसी, परमानंदपुर तथा संसारपुर में किया गया था.

संसारपुर में बनेगा अटल कला भवन

सदर प्रखंड के संसारपुर गांव में अटल कला भवन का निर्माण किया जाएगा. पटना के भारतीय नित्य कला मंदिर के मॉडल पर अटल कला भवन का निर्माण किया जाएगा. जिसमें कला की किसी भी विद्या में प्रशिक्षण दिया जाएगा. 620 लोगों को एक साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने की क्षमता वाला अटल कला भवन का निर्माण किया जाएगा. जिसमें 19 करोड़ 73 लाख रुपये खर्च किये जाएगे.

दुग्ध शितक केंद्र परिसर में खुलेगा मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट

सदर प्रखंड के परमानंदपुर स्थित दुग्ध शितक केंद्र परिसर में मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट खुलेगा. मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट शुरू होने से पशुपालकों के साथ ही दुग्ध सहकारी समितियों को लाभ मिलेगा. मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट में दूध की चिलिग, प्रोसेसिंग, पैकिग, दूध, दही, मावा, घी, मट्ठा, पनीर बनाने और पैकिंग का कार्य होगा. प्रोसेसिंग यूनिट निर्माण पर आठ करोड़ रुपये खर्च किये जाएगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel