कैंप में 25 दिव्यांगों की हुई मेडिकल जांच
शारीरिक जांचोपरांत उन्हें अंकों के अनुरूप प्रमाणपत्र कार्यालय द्वारा निर्गत किया जाता है
खगड़िया. गुरुवार को सदर अस्पताल में दिव्यांग की जांच के लिए शिविर लगाया गया था. शिविर में पहुंचे 25 दिव्यांग की जांच मेडिकल बोर्ड किया गया. मेडिकल बोर्ड में शामिल नाक, कान, गला विशेषज्ञ डॉ विधानंद सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अभय कुमार और नेत्र विशेषज्ञ डॉ जयकांत कुमार द्वारा दिव्यांगों का जांच किया गया. बेलदौर की करीब 28 वर्षीय दिव्यांग महिला गिरिजा देवी जिसका एक हाथ पूरी तरह कंधे से कटा हुआ, सदर प्रखंड के रानी सकरपुरा निवासी 25 वर्षीय पिंटू कुमार पूरी तरह से नेत्र विहिन, पसराहा निवासी 06 वर्षीय रक्षित कुमार जो सेरेब्रल (पूरे शरीर का नस सुख जाना ) की जांच के लिए पहुंचे थे. डॉ अभय कुमार ने बताया कि हर गुरुवार को सदर अस्पताल में लगने वाले शिविर में बोर्ड द्वारा करीब दो दर्जन से अधिक दिव्यांगों की शारीरिक जांचोपरांत उन्हें अंकों के अनुरूप प्रमाणपत्र कार्यालय द्वारा निर्गत किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है