न्यू होली गैंजेज पब्लिक स्कूल में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय ध्यान दिवस

बच्चों को पठन पाठन में मदद मिलती है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 9:32 PM
an image

खगड़िया. शहर के न्यू होली गैंजेज पब्लिक स्कूल परिसर में अंतरराष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया. आर्ट ऑफ लिविंग के बिहार चैप्टर के सहयोग से ध्यान शिविर का आयोजन किया. कार्यक्रम में कक्षा छठी से दसवीं तक के लगभग 700 छात्रों ने भाग लिया. स्कूल के शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों ने भाग लिया. आर्ट ऑफ लिविंग से स्वामी विष्णु चैतन्य और देव रत्न सिन्हा ने कार्यक्रम का संचालन किया. कार्यक्रम में भाग लेने वाले अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने से बच्चों को पठन पाठन में मदद मिलती है. कक्षा दसवीं के छात्र माधव हिसारिया ने कहा कि ध्यान की पंचकोश तकनीक उन्हें आगामी सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के दौरान तनाव से बचने में मदद करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version