आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम को लेकर हुई प्रखंड स्तरीय बैठक
आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम को लेकर हुई प्रखंड स्तरीय बैठक
परबत्ता. नीति आयोग के आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत सभी संबंधित विभागों के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ शुक्रवार को प्रखंड सभागार में बैठक हुई़, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मयंक झा ने की. बैठक में आकांक्षी प्रखंड के सभी सूचकांक पर चर्चा की गयी. साथ ही विभाग के पदाधिकारी के साथ सूचकांक को कैसे सुधरा जाय और क्या क्या गतिविधि करना है इन सभी बातों पर विचार किया गया. बीपीआरओ ने बताया कि बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, आइसीडीएस, कृषि, स्वच्छता, और जीविका जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सुधार पर चर्चा की गयी. लक्ष्यों को पूरा करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रखंड के सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मियों को निर्देश दिए गए. साथ ही ग्राम स्तर पर लोगों को जागरूक करने और स्वास्थ्य पंचायत बनाने के लिए पंचायत सचिवों को कहा गया. उन्होंने बताया की स्वास्थ्य विभाग के सूचकांकों को प्रसव पूर्व देखभाल के लिए पंजीकृत गर्भवती महिलाओं के लक्ष्य का प्रतिशत प्राप्त करने, प्रखंड में कुल आबादी के मुकाबले उच्च रक्तचाप के लिए जांच किये गये व्यक्तियों का प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त करने, प्रखंड में कुल आबादी के मुकाबले मधुमेह के लिए जांच किये गये व्यक्तियों के लक्ष्य का प्रतिशत के लिए प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को दिशा-निर्देश दिये.. बैठक में प्रोग्राम ऑफिसर श्रवण कुमार, डॉ हरिनंदन शर्मा, बाल विकास परियोजना से एलएस, पिरामल के डिस्ट्रिक्ट लीड सेराज हसन सहित सभी पंचायत सचिव, जीविका, शिक्षा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है