बदलो बिहार महाजुटान रैली की तैयारी को लेकर किसान महासभा की हुई बैठक

बदलो बिहार महाजुटान रैली की तैयारी को लेकर किसान महासभा की हुई बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 11:17 PM

बेलदौर. प्रखंड कार्यालय समीप एसराज मैरिज हाल में दो मार्च को पटना के गांधी मैदान में प्रस्तावित बदलो बिहार महाजुटान रैली की तैयारी को लेकर प्रखंड स्तरीय बैठक हुई. सोमवार को अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रखंड कमेटी के नेता मनोहर शर्मा के अध्यक्षता व संघ के जिला सचिव शैलेन्द्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रखंड से किसान महासभा और भाकपा माले लिबरेशन के संयुक्त सहयोग से पांच बस से लगभग 300 साथियों के साथ आगामी दो मार्च को प्रस्तावित गांधी मैदान पटना में “बदलो बिहार महाजुटान ” रैली में जमजुटकर भाग लिया जायेगा. उक्त रैली की सफलता को लेकर व्यापक स्तर से प्रचार प्रसार के लिये छ: सदस्यीय टीम गठित जिम्मेवारी सौंपी गयी. बैठक के दौरान अखिल भारतीय किसान महासंघ के जिला सचिव श्री वर्मा ने केन्द्र व प्रदेश सरकार की ढुलमुल नीति का जमकर विरोध करते बताया कि केंद्र की सरकार किसानों की जमीन, मजदूरों- नोजवानों के रोजगार व छात्रों की शिक्षा छीनने जा रहा है. इसके विरोध में इन्होंने अधिक से अधिक संख्या में लोगों से बदलो बिहार महाजुटान रैली में जमजुटकर भाग लेने का आह्वान किया. मौके पर प्रखंड सचिव भाकपा माले कार्तिक शर्मा , पूर्व मुखिया बोबिल ब्रह्मदेव पासवान ,अनिल झा, जय किशोर सिंह, बिरेन्द्र सिंह, लाल मोहन यादव,मुरलीधर शर्मा, नन्दलाल शर्मा, नारायण मुखिया, उदय सिंह, प्रखंड सचिव किसान महासभा प्रो सुधीर प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version