शिक्षकों की समस्याओं को लेकर हुई बैठक
स्थानांतरण पोस्टिंग में पुरुष शिक्षकों को दस अनुमंडल को हटाकर दस पंचायतों का विकल्प दिया जाय.
चौथम. शिक्षकों की समस्याओं को लेकर मंगलवार की शाम को उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय ठुठी में शिक्षकों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट) के प्रखंड अध्यक्ष सुधीर कुमार ने किया. मौके पर शिक्षकों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गयी. साथ ही सरकार से इस तरह की समस्याओं को दूर करने की मांग किया गया. प्रखंड अध्यक्ष ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि स्थानांतरण पोस्टिंग में पुरुष शिक्षकों को दस अनुमंडल को हटाकर दस पंचायतों का विकल्प दिया जाय. वहीं शिक्षिकाओं को स्थानांतरण पोस्टिंग में दस पंचायतों का हटाकर दस विद्यालयों का विकल्प दिया जाय. इसके अलावा मुख्यमंत्री के घोषणा के मुताबिक स्कूल का संचालन दस बजे से लेकर चार बजे तक करने की मांग किया गया. इधर बैठक में कई शिक्षकों ने मुद्दा उठाया कि ई शिक्षा कोष में कई विसंगतियां है. जिससे शिक्षकों को हाजरी बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने ई शिक्षा कोष में विसंगतियां को दूर करने की मांग किया. नहीं तो शिक्षकों को उपस्थिति बनाने से मुक्त करने की मांग किया गया. इसके अलावा पीएम पोषण योजना पर भी चर्चा किया गया. मौके पर शिक्षक जय प्रकाश ठाकुर, आशीष कुमार, मो रेहान अहमद कादरी, अनिल कुमार, उमेश कुमार, महेश चंद्र भारती, गोविंद कुमार, मनोहर पासवान, विक्रम कुमार, विष्णुदेव कुमार, संगीता कुमारी, अंशु कुमारी, दीक्षा कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है