एनडीए के प्रस्तावित जिला कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी लेकर हुई बैठक

एनडीए के प्रस्तावित जिला कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी लेकर हुई बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 10:16 PM

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के बोबिल गांव में पूर्व मुखिया ब्रह्मदेव पासवान के दरवाजे पर लोजपा ( रा) की बैठक आयोजित कर 15 फरवरी को प्रस्तावित जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. जानकारी के मुताबिक उक्त बैठक लोजपा रा नेता गौतम कुमार पासवान के नेतृत्व में आयोजित की गयी. बैठक के दौरान इन्होंने पार्टी की विचारधारा में भरोसा रखने वाले नेता व कार्यकर्ताओं से जमजुटकर उक्त सम्मेलन में भाग लेने की अपील की. वही इन्हें पार्टी सुप्रीमो चिराग पासवान के विजन डाकुमेंट बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट को मजबूती से ग्रामीणों के बीच चर्चा की. इन्होंने बताया कि बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन से प्रभावित होकर पार्टी सुप्रीमो के साथ मजबूती से खड़े रहने के लिए दर्जनों युवा पार्टी का दामन थाम रहे हैं. उक्त बैठक में एक दर्जन से अधिक युवाओं को पार्टी की सदस्यता दिलवाई गई. वही प्रखंड में पार्टी के संगठन मजबूती को लेकर अमरजीत पासवान को लोजपा (रा) किसान प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया. वहीं किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बुद्धन पासवान और एससीएसटी के जिलाध्यक्ष रामविलास पासवान, जिला उपाध्यक्ष रामरतन पासवान, पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष विनोद पासवान, जिला महासचिव अंजू सिंह, किसान प्रकोष्ठ बेलदौर के प्रखंड अध्यक्ष मिथुन पासवान, विनय, बिट्टू, पूर्व मुखिया ब्रह्मदेव पासवान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version