मतदान केंद्र स्तरीय प्रशिक्षण पदाधिकारियों की हुई बैठक

सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा 18 अक्टूबर तक सभी बीएलओ एप्प के माध्यम से ऑनलाइन डोर टू डोर सर्वे कार्य भौतिक सत्यापन द्वारा किया जाएगा

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 11:32 PM

मानसी. प्रखंड के जनता इंटर विद्यालय मानसी में मतदाताओं के सत्यापन कार्य काे लेकर सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों का प्रशिक्षण सह बैठक का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी राजीव कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम के दौरान अक्टूबर माह तक चलने वाले इस सर्वे को काफी गंभीरता पूर्वक करने का निर्देश दिया गया. वही सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा 18 अक्टूबर तक सभी बीएलओ एप्प के माध्यम से ऑनलाइन डोर टू डोर सर्वे कार्य भौतिक सत्यापन द्वारा किया जाएगा. जिसमें मृत मतदाता के लिये प्रपत्र 7 एवं नए मतदाता को मतदाता सूची में जोड़ने के लिए प्रपत्र 6 भी प्राप्त किए जाएंगे. बैठक सह प्रशिक्षण में 149 खगड़िया अनुमंडल के अवर निर्वाचन पदाधिकारी, अविनाश कुमार, कार्यपालक सहायक सुनील कुमार, विकास मित्र अभिषेक कुमार समेत सभी बीएलओ, शिक्षक गण, आंगनबाड़ी सेविका, अन्य विकास मित्र उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version