22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

बकरीद पर्व को लेकर बैठक

खगड़िया. बकरीद पर्व को लेकर नगर थाना प्रांगण में रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने की. अपने संबोधन में थानाध्यक्ष ने उपस्थित शहर के गणमान्य नागरिकों से सुबह की नमाज अदायगी के वक्त आपसी सौहार्द एवं शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने बताया कि मुख्यालय के महात्मा गांधी मार्ग स्थित ईदगाह में सुबह करीब साढ़े छः बजे होने वाले पहली नमाज और थाना रोड स्थित जामा मस्जिद में भीड़ को लेकर प्रशासन द्वारा चौकसी एवं ट्रैफिक पर विशेष ध्यान रखे जायेंगे. बैठक में उपस्थित लोगों ने पर्व को लेकर शहर की सफाई व्यवस्था पर भी ध्यान आकृष्ट कराया गया. बैठक में पूर्व नगर उपसभापति राजकुमार फोगला, उपसभापति प्रतिनिधि मोहम्मद साहब उद्दीन, वार्ड पार्षद रविश चंद्रा, मोहम्मद शाहिद आलम, नसीम उर्फ लम्बु, जदयू प्रदेश सचिव मोहम्मद रुस्तम अली, पार्षद प्रतिनिधि बिंदु कुमार, प्रणव कुमार, मोहम्मद इस्राफिल ,राजद आपदा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार उर्फ राजा चौधरी ,एस आई राम प्रवेश पंडित, एस आई प्रशांत कुमार समेत कई अन्य लोग उपस्थित उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें